Advertisement

केजरीवाल ने PM को लिखा पत्र- CCTV समेत कई योजनाओं पर अड़ंगा लगा रहे LG

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखे 2 पन्ने के पत्र में दिल्ली के एलजी अनिल बैजल पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया समेत कई अहम योजनाओं पर अड़ंगा डालने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने इस पत्र में 6 जगह आपके एलजी शब्द का उल्लेख किया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

राजधानी दिल्ली में सीसीटीवी टेंडर को लेकर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द इससे संबंधित प्रक्रिया पूरी करवाने का अनुरोध किया. साथ ही इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलने का वक्त भी मांगा है.

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को लिखे 2 पन्ने के पत्र में दिल्ली के एलजी अनिल बैजल पर जमकर निशाना साधा और उन्होंने सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया समेत कई अहम योजनाओं पर अड़ंगा डालने का आरोप लगाया है. केजरीवाल ने इस पत्र में 6 जगह आपके एलजी शब्द का उल्लेख किया.

Advertisement

केजरीवाल का पत्र

केजरीवाल ने पत्र की शुरुआत महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही. प्रधानमंत्री को भेजा पत्र-

आपने कुछ दिन पहले महिलाओं के साथ गलत काम करने वालों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान किया, इसके लिए आपको बधाई. पर जब तक जमीन पर व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाएगी, तब तक ये बातें कागजी रह जाएंगी.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम शुरू किया. पूरी दिल्ली के लोगों ने इसका खूब स्वागत किया. खासकर महिलाएं बहुत खुश हो गईं कि अब उनके इलाके में भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे और उनकी और उनके परिवार की महिलायें सुरक्षित महसूस करेंगी.

एलजी ने लगाया रोड़ा

उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा-

सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू होने वाले थे. सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी. बजट पास हो गया था, सारी आपत्तियों को दूर कर दिया गया, कैबिनेट की मंजूरी मिल गई थी, टेंडर हो गए थे और केंद्र सरकार की कंपनी बीईएल को ठेका दे दिया गया था. पूरी दिल्ली में कैमरे लगने शुरू होने वाले थे.

Advertisement

अचानक आपके एलजी साहब ने बीच में आकर रोड़ा अटका दिया. उन्होंने हमें बिना बताए सीसीटीवी कैमरों पर एक समिति बना दी. प्रश्न उठता है की जब सारा काम हो चुका था, कैमरे लगने वाले थे, जनता बेसब्री से इसका इंतजार कर रही थी तो अब ये समिति क्यों बनाई? ये समिति आखिर क्या करेगी? और अगर समिति बनानी ही थी तो हमसे बात करके बना लेते. हमारी पीठ पीछे, हमें बिना बताए समिति बनाई. इससे साफ जाहिर है की आपके एलजी की नीयत खराब है. इस समिति का एक ही मकसद है- किसी भी कीमत पर अड़चने लगा कर सीसीटीवी कैमरे लगने से रोको.

मोहल्ला क्लीनिक फाइल भी रोकी

आपके एलजी साहब ने पिछले साल इसी तरह मोहल्ला क्लीनिक की फाइल भी रोकी थी. डेढ़ साल तक फाइलों पर उलटी-सीधी आपत्ति करते रहे. डेढ़ साल तक दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक नहीं बनने दिए. दिल्ली के लोगों में इसको लेकर बहुत ज्यादा गुस्सा है.

इसी तरह अभी कुछ दिन पहले आपके एलजी साहब ने दिल्ली सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में मात्र एक रुपये की सैलरी पर काम कर रही आतिशी को बर्खास्त कर दिया. शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली में क्रांतिकारी काम हो रहा है. आतिशी को हटाने से इस काम पर बुरा असर पड़ा है.

Advertisement

आपके एलजी साहब दिल्ली में हो रहे हर अच्छे काम में रोड़े अटका रहे हैं. लोग बेहद नाराज हैं. लोगों में चर्चा है की एलजी साहब ये सब केंद्र के इशारे पर कर रहे हैं. लोग मानते हैं कि केंद्र सरकार नहीं चाहती की दिल्ली सरकार अच्छा काम कर सके.

मेरा आपसे अनुरोध है की आप कृपया एलजी साहब को तुरंत आदेश दें कि वे दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगने दें. ये महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित है. आपने खुद लंदन में कहा था की महिलाओं की सुरक्षा के साथ राजनीति नहीं होनी चाहिए. अब आपके ही एजली महिलाओं की सुरक्षा के साथ राजनीति कर रहे हैं. ये ठीक नहीं है.

इस पूरे मामले से आपको अवगत कराने के लिए मैं आपसे मिलना चाहता हूं. कृपया मुझे जल्द से जल्द समय देने की कृपा करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement