Advertisement

विपक्ष को AAP का जवाब- चिदंबरम बड़े वकील, उनकी मदद लेना गलत नहीं

अजय माकन ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले चिदंबरम को भ्रष्ट नेता कहा करते थे और अब उनकी मदद से सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ रहे है.

आशुतोष आशुतोष
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:23 AM IST

दिल्ली सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पी. चिदंबरम के पैरवीकार बनने के फैसले को आम आदमी पार्टी नेताओं ने सही ठहराया है. कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और अजय माकन के सवालों से घिरे अरविंद केजरीवाल का 'आप' नेता आशुतोष ने बचाव किया है. आशुतोष का कहना है कि पी. चिदंबरम देश के बड़े वकील हैं और उनसे मदद लेना गलत नहीं है.

Advertisement

दरअसल दिल्ली के अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार की बात रखने के लिए केजरीवाल सरकार ने पी. चिदंबरम से संपर्क किया था. जल्द ही पी. चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सरकार पक्ष रखते भी नजर आएंगे. इस फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए अजय माकन और संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है.

अजय माकन ने 'आजतक' से बातचीत करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले चिदंबरम को भ्रष्ट नेता कहा करते थे और अब उनकी मदद से सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ रहे हैं. केजरीवाल बताएं कि क्या अब चिंदबरम भ्रष्ट नही हैं? आखिर क्यों केजरीवाल सबके बारे में अनाप शनाप आरोप लगाते हैं और फिर मुकर जाते हैं?

इससे पहले संदीप दीक्षित ने भी फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर कटाक्ष किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि एक समय में जब यूपीए की सरकार थी और गृह मंत्री पी. चिदंबरम थे तो उस वक्त केजरीवाल और चिदंबरम के बीच छत्तीस का आंकड़ा था. केजरीवाल लगातार चिदंबरम के खिलाफ बोलते रहते थे और आज वो उनके सगे हो गए?

Advertisement

बता दें कि दिल्ली सरकार और एलजी के बीच की हक की लड़ाई अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुकी है. दूसरी सुनवाई मंगलवार को होनी है और इस बार सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की तरफ से जिरह करने वाले वकीलों में पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम भी नजर आएंगे. केजरीवाल सरकार के इस फैसले से दिल्ली में सियासी जंग शुरू हो गई है.

यूपीए के कार्यकाल में अरविंद केजरीवाल ने देश के जिन पंद्रह नेताओं को करप्ट बताया था उनमें पी. चिदंबरम का नाम भी शामिल था. अब कांग्रेस पूछ रही है कि क्या केजरीवाल अपने उन आरोपों के लिए चिदंबरम से माफी मांगने वाले हैं या ये सत्ता की भूख है जिसने उन्हें झुकने को मजबूर कर दिया.

अब हालत यह है कि आम आदमी पार्टी इस सवाल से आंख चुरा रही है. आप नेता आशुतोष का कहना है कि चिदंबरम अनुभवी वकील हैं और लोकतंत्र को बचाने के लिए दिल्ली सरकार की मदद कर रहे हैं तो इसमें बुराई नहीं है. आगे आशुतोष ने कहा कि उत्तराखंड और अरुणाचल में कांग्रेस की सरकार गिरने पर आम आदमी पार्टी ने जमकर विरोध किया था, लेकिन कांग्रेस पुरानी बातें छोड़कर दिल्ली में बीजेपी को मजबूत कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement