Advertisement

दिल्ली: दो मंत्रियों को कैबिनेट से बाहर कर सकते हैं CM केजरीवाल

आम आदमी पार्टी सरकार में होने वाले इस बदलाव का असर विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पर भी होगा.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूदा बजट सत्र की समाप्ति से पहले अपनी कैबिनेट में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल अपनी कैबिनेट के दो मंत्रियों को हटा सकते हैं, जबकि कुछ के विभागों में बदलाव किया जा सकता है. हालांकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जिम्मेदारियों में कोई बदलाव नहीं होगा.

आम आदमी पार्टी सरकार में होने वाले इस बदलाव का असर विधानसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर पर भी होगा. डिप्टी स्पीकर बंदना कुमारी को स्पीकर बनाया जा सकता है और मौजूदा स्पीकर राम निवास गोयल को कैबिनेट मंत्री पद देने की सुगबुगाहट है.

Advertisement

ऐसे नेताओं पर है टेढ़ी नजर
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने बीते एक साल में अपने वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों पर नजर रखी है और पाया कि कुछ नेताओं का कामकाज ज्यादा प्रभावी नहीं है. AAP के एक सीनियर नेता ने बताया कि बदलाव के बारे में सीएम अरविंद केजरीवाल जल्द फैसला ले सकते हैं.

ये हो सकते हैं बाहर
जिन मंत्रियों के सामने संकट है उनमें महिला और बाल विकास मंत्रालय संभाल रहे संदीप कुमार का नाम भी शामिल बताया जा रहा है, जिन पर हाल ही में एक स्कूल के प्रिंसिपल को परेशान करने का आरोप लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement