Advertisement

दिल्ली देहात के दम पर बम-बम होगी बीजेपी!

दिल्ली में बीते विधानसभा चुनावों में देहात के मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने में बीजेपी बेशक नाकामयाब रही हो, मगर निगम चुनावों के मद्देनजर बात करने और पहुंचाने की कवायद अभी से शुरू कर दी गई है. इसी कोशिशों के तहत पार्टी बाहरी दिल्ली के किसानों को दिल्ली के जंतर मंतर पर बुलाने में कामयाब रही है.

दिल्ली बीजेपी ने जंतर मंतर पर देहात रैली की दिल्ली बीजेपी ने जंतर मंतर पर देहात रैली की
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

दिल्ली में बीते विधानसभा चुनावों में देहात के मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने में बीजेपी बेशक नाकामयाब रही हो, मगर निगम चुनावों के मद्देनजर बात करने और पहुंचाने की कवायद अभी से शुरू कर दी गई है. इसी कोशिशों के तहत पार्टी बाहरी दिल्ली के किसानों को दिल्ली के जंतर मंतर पर बुलाने में कामयाब रही है.

'दिल्ली का किसान बोलेगा, केजरीवाल की पोल खोलेगा' इस नारे के साथ बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर बीजेपी ने जंतर-मंतर पर देहात रैली करके अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. इस मौके पर बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी, बाहरी दिल्ली से सांसद प्रवेश शर्मा, रमेश विधूड़ी, बीजेपी के सभी महामंत्री मौजूद थे.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली देहात को धोखा देने वाली केजरीवाल सरकार को जनता कंभी माफ़ नही करेगी. अक्सर विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर आरोप लगाती हैं कि उनकी नोटबंदी की नीति के चलते किसानों का बहुत नुकसान हुआ है, मगर बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी का कहना है कि नोटबंदी के चलते किसानों का फायदा हुआ है और कोई भी किसान नोटबंदी से परेशान नहीं है.

जाहिर है राजनीति की जमीन पर अपनी फसल को लहलहाने के लिए हर पार्टी किसान के खेत में पहुंचने की कोशिश कर रही है. मगर चुनाव के वक़्त किसान के पास जाना, उसकी बात करना एक अलग बात है और चुनाव के बाद किसान को सस्ती खाद, उचित मुआवजा पहुंचाने की कवायद का सच इन चुनावी रैलियों से परे की चीज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement