Advertisement

अब बीजेपी के पोस्टर बताएंगे नोटबंदी के फायदे

दिल्ली बीजेपी ने बड़े-बड़े होर्डिंग दिल्ली के अलग अलग स्थानों पर लगवाए हैं. मोदी के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के फोटो वाले इन पोस्टरों में नोटबंदी के बाद होने वाले फायदों को सिलसिलेवार तरीके से लिखा गया है.

नोटबंदी के फायगे गिना रहे पोस्टर नोटबंदी के फायगे गिना रहे पोस्टर
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

विपक्ष संसद से सड़क तक नोटबंदी के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने में जुटा है. लंबी लाइनों से लेकर पैसा नहीं होने से परेशान लोगों और बैंकों के बाहर हो रही मौतों को लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार के फैसले पर सवाल उठा रही हैं, लेकिन आरोपों के कठघरे से मोदी को बाहर रखने के लिए पार्टी सामने आ गई है. नोटबंदी के फायदे बताने और गिनाने का काम अब बीजेपी ने युद्धस्तर पर शुरु कर दिया है और वो ऐसे की सभी नेताओं को कह दिया गया है कि जैसे भी हो, जिस पर तरीके से हो, नोटबंदी के फायदों को जनता को बताया जाए. नेताओं के पास भी सबसे अच्छा तरीका पोस्टरबाजी होता है, तो शुरु हो गई है नोटबंदी के समर्थन में पोस्टरबाजी.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी ने बड़े-बड़े होर्डिंग दिल्ली के अलग अलग स्थानों पर लगवाए हैं. मोदी के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के फोटो वाले इन पोस्टरों में नोटबंदी के बाद होने वाले फायदों को सिलसिलेवार तरीके से लिखा गया है.

आतंकवाद की टूटेगी कमर
हर एक फायदे को बड़े लोकलुभावन अंदाज में गिनाया गया है. इसमें सबसे पहला फायदा आतंकवाद और नक्सलियों की कमरतोड़ कार्रवाई का है. पोस्टर में दावा किया गया है कि नोटबंदी से आतंकवाद का खात्मा करने में मदद मिलेगी, क्योंकि ब्लैक मनी के जरिए ही देश में आतंकवाद फल फूल रहा है.

सस्ते होंगे मकान
दूसरा सबसे बड़ा फायदा ब्लैक मनी को खत्म करने के तौर पर गिनाया गया है, क्योंकि इस नोटबंदी में भ्रष्टाचार से कमाए पैसे बेकार हो गए हैं. तीसरे फायदे के तौर पर दावा किया गया है कि नोटबंदी से रीयल एस्टेट सेक्टर में भाव कम होंगे और मकान खरीदना अब आम आदमी की जद में आ जाएगा.

Advertisement

बंद होगा जाली नोटों का कारोबार
चौथा फायदा देश में बड़े पैमाने पर मौजूद नकली करेंसी यानी नकली नोटों के खात्मे का होगा, क्योंकि पांच सौ और हजार रुपये के नकली नोट पाकिस्तान से छपकर आते थे और देश की अर्थव्यवस्था को कम कर रहे थे, लेकिन नोटबंदी से अब नकली करेंसी का अंत हो जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक पार्टी की तरफ से नेताओं को कहा गया है कि वो अपने अपने इलाकों में नोटबंदी के फायदों का प्रचार करें, तो तुरंत इसका असर भी दिख गया है. क्योंकि पार्टी के स्थानीय नेताओं ने पोस्टरों से दीवारें पाट दीं और होर्डिंग से सड़कों के किनारे.

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर के मुताबिक विपक्ष नोटबंदी को लेकर दुष्प्रचार कर रहा है. तमाम अफवाहें फैलाई जा रही हैं, ऐसे में लोगों को सही फायदे बताए जाएं, तो इसमें बुराई क्या है. अब भले ही वो प्रचार के किसी भी माध्यम से हो वैसे तो इस तरह के पोस्टर कोई नई बात नहीं है, हर मौके पर राजनीतिक संदेश देने के लिए पोस्टर और होर्डिंग का इस्तेमाल होता ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement