Advertisement

'आप' विधायकों का आरोप- केजरीवाल को मरवाना चाहते हैं बीजेपी के लोग

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पंजाब जाते वक्त पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रेलवे स्टेशन पर हुए घेराव का मुद्दा उठाया. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने आरोप लगाया कि सोच समझी रणनीति के तहत प्रदर्शन के बहाने केजरीवाल पर हमले की योजना बनाई गई थी.

रेलवे स्टेशन पर अरविंद केजरीवाल का हुआ था घेराव रेलवे स्टेशन पर अरविंद केजरीवाल का हुआ था घेराव
मोनिका शर्मा/कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पंजाब जाते वक्त पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रेलवे स्टेशन पर हुए घेराव का मुद्दा उठाया. आम आदमी पार्टी के विधायकों ने आरोप लगाया कि सोच समझी रणनीति के तहत प्रदर्शन के बहाने केजरीवाल पर हमले की योजना बनाई गई थी.

आप के विधायक नितिन त्यागी ने कहा कि स्टेशन पर इतने प्रदर्शनकारी इकठ्ठे हो गए और पुलिस को भनक न लगे, ऐसा कैसे हुआ? नितिन त्यागी ने इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस का घेराव किया और कहा कि पंजाब जाने से पहले ही उनकी सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लीक कर दी गई थी.

Advertisement

बीजेपी पर लगाया मरवाने की कोशिश का आरोप
त्यागी ने पुलिस पर कार्रवाई हेतु कमेटी गठन की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब जाते वक्त उनके साथ धक्का-मुक्की हुई लेकिन पुलिस की सुरक्षा और रेलवे की ओर से कोई सुरक्षा मौजूद नहीं थी. आप विधायक ने कहा कि इससे लगता है कि बीजेपी के लोग केजरीवाल को मरवाने की कोशिश कर रहे हैं.

'हो सकता है केजरीवाल का एनकाउंटर'
विधायक सरिता सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्र के इशारे पर काम कर रही है और इसलिए केजरवाल की सुरक्षा में चूक की गई. क्या ये सीएम को मरवाने की साजिश है? दिनेश मोहनिया ने कहा कि पुलिस जानबूझकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कोताही बारत रही है और इस बात की आशंका है कि उनका एनकाउंटर भी हो सकता है.

Advertisement

बीजेपी विधायक ने किया पलटवार
बीजेपी विधायक विजेन्द्र गुप्ता ने इस चर्चा में कहा कि केजरीवाल तो खुद सुरक्षा नहीं चाहते थे बल्कि सुरक्षा कर्मियों को जासूस बताते थे. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी दूसरों के खिलाफ तो खूब धरना प्रदर्शन करते हैं और खुद के खिलाफ प्रदर्शन को हमला बताते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement