Advertisement

BJP ने बनाई केजरीवाल को घेरने की नई रणनीति, अब जनता मांगेगी CM से जवाब

बीजेपी के नेता मानते हैं कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल को जवाब देने लायक छोड़ा ही नहीं है और इसीलिए वो लगातार मीडिया और जनता के सवालों से भाग रहे हैं.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल को घेरेगी बीजेपी दिल्ली के सीएम केजरीवाल को घेरेगी बीजेपी
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

अब बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरने की नई रणनीति बना रही है. इसमें केजरीवाल से हर सवाल का जवाब मांगने की तैयारी है. केजरीवाल पिछले लंबे समय से दिल्ली की राजनीति और खुद की पार्टी के आंतरिक मसलों पर सवालों से बचते आ रहे हैं. केजरीवाल दिल्ली में एकतरफा संवाद कर रहे हैं, लेकिन अब बीजेपी उन्हें जवाब देने के लिए मजबूर करेगी.

Advertisement

हालांकि बीजेपी के नेता मानते हैं कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने केजरीवाल को जवाब देने लायक छोड़ा ही नहीं है और इसीलिए वो लगातार मीडिया और जनता के सवालों से भाग रहे हैं. उनके पास न तो उनकी सरकार के कामकाज को लेकर कोई जवाब है और न ही अपनी पार्टी के नेताओं के कारनामों को लेकर.

सवालों पर कन्नी काटने का आरोप
बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री आरपी सिंह के मुताबिक, अब जनता ही सीएम केजरीवाल से जवाब मांगेगी क्योंकि जनता ने जिस उम्मीद के साथ AAP को चुना था, उसके सपने चकनाचूर हो चुके हैं. अब केजरीवाल जहां भी जाएंगे, जिस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जनता उनसे उठकर सवाल पूछेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि जनता के मन में तो कई सवाल हैं, लेकिन केजरीवाल उनसे कन्नी काटते रहे हैं. मंत्री संदीप कुमार के सेक्स सीडी कांड के बाद भी केजरीवाल मीडिया के सामने नहीं आए, बल्कि एक वीडियो संदेश जारी कर दिया क्योंकि उनके पास मीडिया के सवालों के जवाब नहीं थे.

Advertisement

सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली की जनता के सवालों से बचने के लिए ही केजरीवाल दिल्ली से भाग रहे हैं, लगातार दिल्ली से बाहर रहते हैं और दिल्ली के किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेते. केजरीवाल को इस बात का डर है कि कहीं जनता रास्ते में रोककर कोई सवाल न पूछ ले.

गले की सर्जरी के लिए बेंगलुरु जाएंगे केजरीवाल
केजरीवाल रोम यात्रा के बाद सोमवार रात ही दिल्ली लौटे हैं और बुधवार को उनका पंजाब दौरा शुरू हो रहा है. पंजाब दौरा खत्म करते ही केजरीवाल दिल्ली लौटेंगे जरूर लेकिन दो दिन बाद ही उन्हें बेंगलुरु जाना है, जहां उनकी गले की सर्जरी होनी है. इसके लिए वो करीब दस दिनों तक एक बार फिर दिल्ली से बाहर रहेंगे. इस बीच विधानसभा का सत्र भी है. एक दिन के इस सत्र में भी केजरीवाल के नदारद रहने की खबर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement