Advertisement

दिल्ली: प्रदूषण के खिलाफ केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने निकाला साइकिल मार्च

विजय गोयल द्वारा आयोजित इस साइकिल मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता तो शामिल थे ही साथ ही कई अन्य संगठनों और एनजीओ के भी कार्यकर्ता भी मौजूद थे. यह साइकिल मार्च अशोका रोड से शुरू होकर कनॉट प्लेस तक निकाला गया था.

विजय गोयल ने निकाला साइकिल मार्च विजय गोयल ने निकाला साइकिल मार्च
परमीता शर्मा/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

दिल्ली में प्रदूषण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है जिसके विरोध में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने साइकिल मार्च निकाला. गुरुवार सुबह विजय गोयल के आवास पर जबर्दस्त भीड़ नजर आई और थोड़ी ही देर में यहां सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठे हो गए. ये सभी कार्यकर्ता साइकिल मार्च निकालने के मकसद से यहां इकट्ठे हुए थे.

दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के खिलाफ विजय गोयल ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया. उन्होंने अपने आवास से लेकर कनॉट प्लेस तक साइकिल मार्च निकाला, इस दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थक साइकिल पर साथ में चलते रहे. इस मार्च में शामिल लोगों की पर पोस्टर लगे थे जिनपर, 'केजरीवाल को नींद से जगाओ, प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाओ' जैसे स्लोगन लिखे हुए थे. इतना ही नहीं उनके साथ मार्च में शामिल कुछ लोगों ने पॉल्यूशन मास्क भी पहना हुआ था.

Advertisement

अशोका रोड से कनॉट प्लेस तक निकाला गया मार्च

विजय गोयल द्वारा आयोजित इस साइकिल मार्च में सैकड़ों कार्यकर्ता तो शामिल थे ही साथ ही कई अन्य संगठनों और एनजीओ के भी कार्यकर्ता भी मौजूद थे. यह साइकिल मार्च अशोका रोड से शुरू होकर कनॉट प्लेस तक निकाला गया था. इस दौरान उनके आगे- पीछे पुलिस का एस्कॉर्ट रहा.

विजय गोयल बोले- रोज चलाता हूं साइकिल

जब केंद्रीय मंत्री विजय गोयल से यह सवाल पूछा गया कि महज एक दिन साइकिल मार्च निकालकर प्रदूषण कम कैसे होगा जब आपके घर में खुद कई गाड़ियां खड़ी हैं, इस पर विजय गोयल ने जवाब दिया कि वह रोजाना साइकिल चलाते हैं और कोशिश करते हैं कि गाड़ियों का कम से कम प्रयोग हो.

केजरीवाल पर हुए हमलावर

केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली में बड़े प्रदूषण के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीधे-सीधे जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते, देश की राजधानी दिल्ली को उन्होंने प्रदूषण का गढ़ बना दिया है, यहां सांस लेना खतरनाक हो गया है और मुख्यमंत्री अपनी चुप्पी में डूबे हुए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement