Advertisement

विजेंद्र गुप्ता बोले- आउटकम बजट सिर्फ आंकड़ों की बाजीगरी

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यदि सरकार आउटकम बजट पर वाकई गम्भीर थी तो उसे आम आदमी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए 70 वायदों की विश्लेषणात्मक टिप्पणी करनी चाहिए थी.

बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता (फाइल फोटो) बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता (फाइल फोटो)
रवीश पाल सिंह/सना जैदी/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

दिल्ली सरकार के आउटकम बजट को दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आंकड़ों की बाजीगरी करार दिया है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि यदि सरकार आउटकम बजट पर वाकई गम्भीर थी तो उसे आम आदमी पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किए गए 70 वायदों की विश्लेषणात्मक टिप्पणी करनी चाहिए थी. जिससे दिल्ली की जनता को पता लगता कि उसने जिस आधार पर आम आदमी पार्टी को दिल्ली की कमान सौंपी थी वो लक्ष्य कहां तक और कितने पूरे हो पाए हैं.  

Advertisement

गुप्ता ने कहा कि सरकार ने बड़ी चालाकी से सारी बात को घुमाकर अपने दृष्टिकोण से सारी प्रस्तुति दी. जिसमें सरकार ने सिर्फ अपने मतलब से चल रही योजनाओं को चुना और उन पर हुए कामों पर आउटकम इंडिकेटर और आउटपुट इंडिकेटर प्रस्तुत किए जो कि सरकार द्वारा किए गए कामों को सही परिपेक्ष्य में करने का तरीका नहीं था. गुप्ता ने कहा कि आउटकम बजट तभी सार्थक होता जब इसे सरकार अपने सभी चुनावी वायदों पर प्रेजेंटेशन ईमानदारी से देती.

विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 500 स्कूलों के निर्माण, अस्पतालों में 30 हज़ार अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था करने, 1 हज़ार आम आदमी क्लीनिक बनाने, जगह-जगह आम आदमी कैंटीन खोलने, मोहल्ला सभाएं स्थापित करने, 2000 नई बसें खरीदने, 50 हज़ार महिला शौचलय बनाने और पूरी दिल्ली में वाई-फाई स्थापित करने जैसे वायदों पर तो प्रेजेंटेशन ही नहीं दिया. जबकि इन्हीं वायदों के बारे में चुनाव से पहले हल्ला मचा कर बड़े पैमाने पर युवाओं और महिलाओं के वोट हासिल किए गए थे. लेकिन बीते 3 साल में सरकार में इसपर कुछ काम नहीं किया इसलिए आउटकम बजट में से ये सभी चीज़ें नदारद रहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement