Advertisement

महिला सुरक्षा के लिए रखे पैसे भी खर्च नहीं कर सकी दिल्ली सरकार

साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला सुरक्षा दल के नाम पर 200 करोड़ रुपये का जो बजट सरकार से तय कर रखा था. उस पर भी सरकार ने कुछ नहीं किया, जिसके चलते आज भी राजधानी दिल्ली की महिलाएं खुद को सुरक्षित नहीं मान रहीं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सुशांत मेहरा
  • ,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

महिला सुरक्षा को लेकर राजधानी दिल्ली की सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर दिल्ली की सत्ता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार महिला सुरक्षा के मामले में पूरी तरह से फेल नजर आ रही है. यह खुलासा हुआ है कंट्रोलर ऑडिटर जर्नल यानी (कैग) की रिपोर्ट में.

कैग ने हाल ही में दिल्ली सरकार के कामकाज को लेकर रिपोर्ट जारी की है जिसमें दिल्ली सरकार ने साल 2016 और 2017 के बजट में 10 करोड़ रुपये का बजट दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा के लिए रखा था. इस रकम से डीटीसी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने थे उसमें से एक भी पैसा दिल्ली सरकार खर्च नहीं कर पाई.

Advertisement

साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला सुरक्षा दल के नाम पर 200 करोड़ रुपये का जो बजट सरकार ने तय कर रखा था. उस पर भी सरकार ने कुछ नहीं किया, जिसके चलते आज भी राजधानी दिल्ली की महिलाएं खुद को सुरक्षित नहीं मान रहीं.

हालांकि जब इस बारे में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से बात की तो उन्होंने भी माना कि दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

खुद स्वाति मालीवाल का भी मानना है कि जिस तरह राजधानी दिल्ली में आए दिन महिलाएं रेप का शिकार हो रही हैं. उसके लिए सीसीटीवी और महिला सुरक्षा दलों के लिए जो पैसा सरकार बजट में लाती है. उस पर काम होना चाहिए.

दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उनका कहना था कि कैग की रिपोर्ट को संज्ञान में  लेते हुए उपराज्यपाल को बैठक करानी चाहिए ताकि जो काम महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नहीं हो पाए हैं उस पर काम शुरू हो सके.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement