Advertisement

वीरभद्र के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के लिए CBI ने कोर्ट से मांगी इजाजत

आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सीबीआई ने अपनी चार्जशीट तैयार कर ली है.

वीरभद्र सिंह वीरभद्र सिंह
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ सीबीआई ने अपनी चार्जशीट तैयार कर ली है. सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट दायर करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट से इजाजत मांगी है. मंगलवार को जस्टिस एके पाठक ने इस मामले की सुनवाई से इंकार करते हुए मामले की फाइल किसी और जस्टिस के पास भेज दी है. ऐसा करने के पीछे जस्टिस पाठक ने कोई कारण नहीं बताया है. अब इस मामले की सुनवाई 30 अगस्त को होगी.

Advertisement

वीरभद्र सिंह की तरफ से पेश वकील ने दलील दी कि इस मामले को सुनने से पहले उनको दो सप्ताह का समय दिया जाए. लेकिन सीबीआई के वकील ने कहा कि मामले की सुनवाई जल्दी की जाए क्योंकि चार्जशीट तैयार हो चुकी है. इससे पहले हिमाचल हाई कोर्ट ने एक अक्टूबर 2015 को अपने अंतरिम आदेश में वीरभद्र सिंह की गिरफ्तारी, पूछताछ करने और चार्जशीट दायर करने पर रोक लगा दी थी. उस आदेश में कहा गया था कि ऐसा करने के लिए एजेंसी को कोर्ट की इजाजत लेनी होगी. बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केस को दिल्ली हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया, लेकिन हिमाचल हाई कोर्ट का अंतरिम आदेश अभी भी जारी है.

इसी साल 6 अप्रैल को दिल्ली उच्च न्यायालय ने सीबीआई से कहा था कि वह वीरभद्र सिंह को गिरफ्तार न करें. जबकि वीरभद्र सिंह को जांच में सहयोग करने के लिए कहा गया था. यह निर्देश कोर्ट ने सीबीआई की उस अर्जी पर सुनवाई के बाद दिया था, जिसमें हिमाचल हाई कोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की गई थी. वीरभद्र सिंह और उनके परिवार और रिश्तेदारों के खिलाफ सीबीआई ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज कर रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement