Advertisement

IAS चेतन सांघी का आरोप- DDCA घोटाले की जांच में VIP को फंसाने का था दबाव

दिल्ली सरकार के विजिलेंस चीफ पद पर कार्यरत सांघी ने सोमवार को बताया कि दिल्ली सरकार को डीडीसीए घोटाले की जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद ही उनके खिलाफएंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की ओर से दो एफआईआर दर्ज कर ली गई.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

डीडीसीए में घोटाले की जांच कमेटी के चेयरमैन चेतन सांघी ने बड़ा आरोप लगाया है. आईएएस सांघी ने गृह सचिव राजीव महर्षि को लिखी चिट्ठी में कहा कि उन पर जांच में एक वीआईपी को फंसाने का दबाव बनाया जा रहा था.

दिल्ली सरकार के विजिलेंस चीफ पद पर कार्यरत सांघी ने सोमवार को बताया कि दिल्ली सरकार को डीडीसीए घोटाले की जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद ही उनके खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की ओर से दो एफआईआर दर्ज कर ली गई. उन पर लगातार एक वीआईपी को फंसाने का दवाब बनाया जा रहा था.

Advertisement

DDCA को सस्पेंड करने का सुझाव
सूत्रों के मुताबिक, सांघी की ओर से पेश की गई जांच रिपोर्ट में किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लिया गया. जांच के बाद तीन सदस्यीय टीम ने 237 पेजों की रिपोर्ट दिल्ली सरकार को सौंपी थी. इस टीम की अगुवाई विजिलेंस डिपार्टमेंट के प्रधान सचिव चेतन सांघी कर रहे थे. उन्होंने रिपोर्ट में कहा कि डीडीसीए में बड़े स्तर की गड़बड़ी चल रही है और बीसीसीआई को इसे तुरंत सस्पेंड कर देना चाहिए.

जांच रिपोर्ट में टीम में कहीं भी वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम का जिक्र नहीं किया. हालांकि रिपोर्ट में यह कहा गया है कि कंस्ट्रक्शन और आयु सीमा के सर्टिफिकेट देने में बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है.

दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाने की सलाह
पैनल ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई को भी निशाने पर लिया और डीडीसीए की गतिविधियों को नजर अंदाज करने की बात सामने लाई. रिपोर्ट में दिल्ली सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाने का सुझाव दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट से लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को लेकर अपील करे.

Advertisement

जेटली के खिलाफ पहले भी नहीं मिले सबूत
बता दें कि 1999 से 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली पर विपक्ष ने घोटाले के आरोप लगाए हैं. हालांकि जेटली ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. यूपीए सरकार के दौरान भी इस मामले में सीरियस फ्रॉड इनवेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) की ओर से की गई जांच में भी जेटली के खिलाफ कुछ नहीं सामने आया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement