
आस्था के महापर्व और पूर्वांचल समाज के सबसे बड़े त्योहार छठ को लेकर दिल्ली में तैयारियां तेज़ हो गई हैं. सोमवार को उत्तरी और पूर्वी दिल्ली की मेयर ने छठ घाटों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान उनके साथ स्थानिय पार्षद और अधिकारियों की टीम मौजूद रही. उत्तरी दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल ने रोहिणी, नरेला और मुखर्जी नगर के विभिन्न क्षेत्रों में छठ पूजा की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया. उन्होंने सबसे पहले सिविल लाइन क्षेत्र की भलस्वा झील के घाटों का जायज़ा लिया और अधिकारियों को उस स्थान को एक बार पानी से सफाई करने के निर्देश दिए.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी से सफाई के बाद वहां प्रकाश व्यवस्था की जाए और पास ही बने पार्क को भी साफ किया जाए. जिससे त्योहार की रात लोग वहां रुक सकें. मेयर ने वहां मौजूद अधिकारियों को आदेश दिए कि यहां झील के पानी को क्लोरीन डालकर साफ किया जाए.
इसके अलावा मेयर प्रीति अग्रवाल ने रोहिणी सेक्टर 15 स्थित यमुना नहर के घाटों का भी निरीक्षण किया और घाट के आस-पास फैले मलबे व कूड़े को हटाने के निर्देश दिए. वहीं नरेला जोन में छठ पूजा की तैयारी का जायजा लेते हुए मेयर ने जमीन को जेसीबी की मदद से समतल करने के निर्देश दिए.
पूर्वी दिल्ली की मेयर ने भी किया दौरा
सोमवार को पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत ने भी ईस्ट एमसीडी के अंतर्गत आने वाले छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ अधिकारियों का दल भी था. मेयर के दौरे की शुरुआत बोट क्लब से हुई जहां से उन्होंने नाव के ज़रिए वजीराबाद, गीता कॉलोनी घाट, किशन कुंज, सोनिया विहार और राजीव कैंप के घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर नीमा भगत ने आश्वासन दिया कि घाटों पर छठ मनाने आने वालों को किसी भी तरह से असुविधा नहीं होने दी जाएगी.
बड़ा वोट बैंक है पूर्वांचल के लोग
आपको बता दें कि दिल्ली में पूर्वांचल समाज के लोगों का एक बड़ा वोट बैंक है. इसलिए दिल्ली सरकार हो या एमसीडी कोई भी अपनी तरफ से कमी नहीं रखना चाहता. इसलिए सभी बढ़-चढ़कर छठ पर्व को सफल बनाने की कोशिश करते हैं. यहां तक की कई बड़े नेता छठ पूजा के दिन छठ घाटों पर लोगों को बधाई देने पहुंचते हैं.