Advertisement

सर्जरी के बाद दिल्ली लौटे केजरीवाल, सिसोदिया भी आज फिनलैंड से आएंगे

फिलहाल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का दिल्ली लौटकर आने के कई बड़े मायने हैं. दोनों ऐसे वक्त पर दिल्ली लौटेंगे, जब आम आदमी पार्टी सरकार डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर बदइंतजामी के सवालों से घिरी हुई है.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

दिल्ली से लेकर पंजाब तक आम आदमी पार्टी विवादों में उलझी हुई है, लेकिन इस बीच पार्टी नेता इस बात से खुश हैं कि उनके मुखिया अरविंद केजरीवाल सर्जरी के बाद स्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं. गले की सर्जरी के लिए 13 सितंबर को रवाना हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और रविवार को वे दिल्ली लौट आए हैं.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सर्जरी के बाद डॉक्टर ने केजरीवाल को खाने पीने में परहेज और कुछ दिन के लिए कम बोलने की सलाह दी है. केजरीवाल ने रविवार सुबह ट्वीट करके अस्पताल से छुट्टी की जानकारी दी और सर्जरी के लिए डॉक्टर्स का धन्यवाद भी किया.

साथ ही फिनलैंड दौरा करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया रविवार देर रात दिल्ली पहुंच रहे हैं. फिनलैंड से तस्वीरें सामने आने के बाद सिसोदिया सवालों से घिर गए थे और ट्विटर पर उन्होंने बाकायदा सफाई भी दी थी. जिसके बाद एलजी ने सिसोदिया को तुरंत वापस लौटने को फैक्स किया था, जो दिल्ली में राजनीतिक घमासान की एक बड़ी वजह बन गया. रविवार सुबह सिसोदिया ने भी ट्वीट से अपने वापस लौटने की जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार मनीष सिसोदिया रविवार रात 11 बजे लौटेंगे.

Advertisement

फिलहाल मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का दिल्ली लौटकर आने के कई बड़े मायने हैं. दोनों ऐसे वक्त पर दिल्ली लौटेंगे, जब आम आदमी पार्टी सरकार डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर बदइंतजामी के सवालों से घिरी हुई है. ऐसे में सभी की निगाहें दोनों नेताओं पर हैं कि वो दिल्ली की मौजूदा स्थिति को संभालने में कितना कामयाब हो पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement