Advertisement

सिसोदिया को बुलाने पर कपिल मिश्रा ने LG को लिखी चिट्ठी, दिए सुझाव

कपिल ने एलजी से अस्पतालों का दौरा करने और साथ में फॉगिंग करने की अपील की है. मंत्री ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि थोड़ा नगर निगम के मेयर और अधिकारियों से रोकथाम के लिए क्या किया जा रहा है उसकी मिलकर समीक्षा कर लेते हैं. शायद आपके कुछ नए सुझाव भी मिल जाएं.

दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा
अंजलि कर्मकार/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:19 AM IST

डेंगू और चिकनगुनिया से जूझ रही दिल्ली में उपराज्यपाल और केजरीवाल सरकार का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आम आदमी पार्टी सरकार भले ही एक दिल्ली का नारा लगा रही हो, लेकिन मंत्री कपिल मिश्रा अपनी चिट्ठी से उपराज्यपाल को निशाना बनाना नहीं भूल रहे हैं.

दरअसल, चिट्ठी लिखने की असल वजह वो बुलावा है, जहां उप राज्यपाल ने मनीष सिसोदिया को फिनलैंड में अपने काम बीच में छोड़ कर दिल्ली वापस आने का फैक्स भिजवाया था. कपिल मिश्रा ने एलजी से सवाल पूछा है कि बड़ा ही अच्छा होता कि आप मुझे या सत्येंद्र जैन जी को बुलाकर अगर आपके मन में कुछ चिंताएं है तो बात कर लेते.

Advertisement

कपिल मिश्रा ने बताया कि 14 तारीख को स्वास्थ्य मंत्री ने सभी अधिकारियों की एक मीटिंग की थी. आपने उस मीटिंग के ठीक एक घंटे बाद उन्हीं अधिकारियों के साथ एक और मीटिंग भी की. आपके द्वारा बुलाई मीटिंग में स्वास्थ्य मंत्री मौजूद थे. वहां ऐसी कोई चिंता आपकी तरफ से नहीं सामने आई. हमें बुलाकर बात करने की जगह वहां फिनलैंड में मनीष सिसोदिया को फैक्स भेजने का रहस्य बताएं सर.?

कपिल ने एलजी से अस्पतालों का दौरा करने और साथ में फॉगिंग करने की अपील की है. मंत्री ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि थोड़ा नगर निगम के मेयर और अधिकारियों से रोकथाम के लिए क्या किया जा रहा है उसकी मिलकर समीक्षा कर लेते हैं. शायद आपके कुछ नए सुझाव भी मिल जाएं. कुछ शंका और सुझाव मेरे मन में है जो आपसे साझा कर रहा हूं:-

Advertisement

1. मनीष सिसोदिया को फैक्स भेजने से लगभग दो दिन पहले तक आप अमेरिका में छुट्टियां मना रहे थे. काफी लंबे दिनों की छुट्टियों पर चले गए थे इस बार आप. अमेरिका में कहां गए थे, कैसी छुट्टियां मनाई वहां कि कोई फोटो किसी टीवी चैनल के माध्यम से देखने को नहीं मिल पाई. मेरे मन में एक सवाल है, शहर में चिकनगुनिया और डेंगू फैला हुआ था पर आपने अपनी छुट्टियां बीच में नहीं खत्म की. कोई खोज खबर भी नहीं ली वहां से. एक ओर आप अपनी छुट्टी का एक घंटा भी कम नहीं करके वापस आए और दूसरी तरफ आने के 24 घंटे में मनीष सिसोदिया को काम तक छोड़कर वापस आने का फैक्स कर दिया? ये कुछ समझ नहीं आया सर.

2. एक चैनेल विशेष पर टेलिशॉपिंग स्टाइल में इम्पल्स मार्केटिंग हो रही थी. शायद आप पर उसका प्रभाव पड़ गया हो. मैं समझना चाहता हूं कि मनीष सिसोदिया तो कल वैसे भी वापस आ रहे है, उन्हें फैक्स भेजकर बुलाकर आप क्या चर्चा करना चाहते है? मैं और सत्येंद्र जैन जी यहीं है, आप बताएं हम आकर आपसे वो चर्चा कर लेते है जो आप मनीष जी से करना चाहते हैं. आप इस शहर के एडमिनिस्ट्रेटर है, मंत्री होने के नाते मैं समझाना चाहता हूं कि आपके ऐसे रिएक्शन से किसी टीवी चैनल का भला तो हो सकता है पर शहर में पैनिक फैलता है. मत किया कीजिए ऐसा.

Advertisement

3. एक सुझाव भी है, आजकल शहर में एक #OneDelhi अभियान चल रहा है. मकसद है सभी लोग जो दिल्ली से प्यार करते है वो एक होकर, भेदभाव भुलाकर बीमारियों और मच्छरों से लड़े. गौरी शंकर मंदिर हो या ज़ामा मस्जिद, गुरूद्वारे हो या चर्च. आज शाम चार बजे टाउन हॉल चांदनी चौक में फॉगिंग का अभियान है, आप भी आइए. आप और हम साथ मिलकर चलते है. आपको अच्छा लगेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement