Advertisement

'एक दिल्ली' मुहिम से नेताओं को जोड़ने में जुटी AAP सरकार

देश के राजधानी में जानलेवा डेंगू और चिकनगुनिया का कहर काम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच चिकनगुनिया से 10 मौतों की खबर ने दिल्ली सरकार और सरकारी एजेंसियों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

कपिल मिश्रा कपिल मिश्रा
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:13 AM IST

देश के राजधानी में जानलेवा डेंगू और चिकनगुनिया का कहर काम होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच चिकनगुनिया से 10 मौतों की खबर ने दिल्ली सरकार और सरकारी एजेंसियों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कल तक दिल्ली में मौजूद एकलौते मंत्री कपिल मिश्रा जमकर नगर निगम को कोस रहे थे लेकिन अब मंत्री जी के सुर बदले बदले नजर आ रहे हैं.

Advertisement

कपिल मिश्रा ने झगड़ा भुलाकर बीजेपी और कांग्रेस के विधायक, सांसदों को 'एक दिल्ली' मुहिम से जोड़ने की शुरुआत की है. इस पहल के जरिए कपिल अपने विरोधियों के साथ दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के रोकथाम को लेकर अभियान चलाएंगे और फोगिंग भी करेंगे. सूत्रों के मुताबिक कपिल मिश्रा जल्द ही श्री श्री रविशंकर, बाबा रामदेव, जामा मस्जिद के इमाम और गुरुद्वारा कमिटी से 'एक दिल्ली' मुहिम से जुड़ने के लिए बातचीत करेंगे. इसके अलावा कपिल मिश्रा दिल्ली के तमाम रेडियो जॉकी और सेलिब्रिटी को इस मुहिम से जोड़ने की तैयारी में हैं.

डेंगू और चिकनगुनिया से लड़ने के लिए शुरू की गयी 'एक दिल्ली' कैंपेन में कपिल मिश्रा के पहले साथी बीजेपी संसद मनोज तिवारी बने. कपिल ने ट्वीट कर जानकारी दी. इसके अलावा कपिल ने सांसद मीनाक्षी लेखी, उदित राज से भी बात की.

Advertisement

बीजेपी कुछ ऐसा नेता भी थे जिन्हें कपिल ने संपर्क किया तो उनके विदेश में होने की बात पता चली. चांदनी चौक से सांसद हर्षवर्धन और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता विदेश में हैं और इस मुहिम से न जुड़ने की जानकारी कपिल ने ट्विटर पर दी.

अब बारी कांग्रेस नेताओं की थी. कपिल ने शुरुआत दिल्ली के कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन से की लेकिन बात करने में नाकाम रहे. कपिल ने ट्विटर पर लिखा कि बहुत कोशिश के बाद भी आपसे बात नहीं हो पा रही.
आपसे निवेदन है कि राजनीति को कुछ दिन विराम देकर, 'एक दिल्ली' मुहिम में साथ जुड़िए. कपिल ने कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल को सोनिया विहार में फोगिंग के लिए आमंत्रित किया. इतना तो साफ है कि आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा सरकार पर उठ रहे सवालों का डैमेज कंट्रोल कर रहे हैं. देखना होगा कि वो इस मुहिम में कितना सफल हो पाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement