Advertisement

दिल्ली के हालातों के लिए AAP के मंत्री ने LG को जिम्मेदार ठहराया

कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर उपराज्यपाल पर दिल्लीवालों के साथ साजिश करने का आरोप लगाते हुए कई ट्वीट किए. कपिल ने तंज कसते हुए लिखा कि स्वास्थ्य सचिव को 15 दिन की छुट्टी पर भेजकर, उपराज्यपाल खुद अमेरिका घूमने चले गए. उपराज्यपाल कहां हैं? क्या कर रहे हैं?

कपिल मिश्रा कपिल मिश्रा
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:48 AM IST

दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया का असर बढ़ने की एक बड़ी वजह सरकार और नगर निगम की लापरवाही है. एक तरफ मरीज अस्पतालों में परेशान हो रहे हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली में मौजूद इकलौते मंत्री कपिल मिश्रा आरोप प्रत्यारोप के खेल में व्यस्त हैं.

कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर उपराज्यपाल पर दिल्लीवालों के साथ साजिश करने का आरोप लगाते हुए कई ट्वीट किए. कपिल ने तंज कसते हुए लिखा कि स्वास्थ्य सचिव को 15 दिन की छुट्टी पर भेजकर, उपराज्यपाल खुद अमेरिका घूमने चले गए. उपराज्यपाल कहां हैं? क्या कर रहे हैं?

Advertisement

अधिकारी सवालों के घेरे में
कपिल मिश्रा ने कहा कि एलजी साहब ने जानबूझकर पहले हमारा हेल्थ सेक्रेटरी हटाया फिर खुद के बनाये हेल्थ सेक्रेटरी को छुट्टी पर भेज दिया. और खुद भी गायब, कहां है? क्या कर रहे है? कपिल मिश्रा ने बाकायदा 15 दिन की छुट्टी पर गए स्वास्थ्य सचिव का ऑर्डर ट्वीट करते हुए, अधिकारी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. कपिल ने लिखा की नए स्वास्थ्य सचिव कई निवेदन करने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री से मिलना जरूरी नहीं समझते.

स्वास्थ्य मंत्री अस्पतालों से टच में हैं: कपिल मिश्रा
केजरीवाल सरकार में कपिल मिश्रा ही एक ऐसे मंत्री हैं जो इस वक्त दिल्ली में हैं. अस्पतालों की बदहाली के सवाल पर कपिल 'आज तक' के कैमरे से बचते नजर आए. बार-बार सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि जैन साहब थोड़ी देर में आने वाले हैं. आते ही वो पूरी जानकारी देंगे. अस्पतालों से लगातार बात कर रहे हैं. कॉन्फ्रेन्स कॉल हुई है, जिसमें जैन साहब सबके टच में हैं. लेकिन एक बात पूछना चाहता हूं कि 3 मेयर भी दिल्ली से बाहर हैं क्या? एलजी साहब कहां हैं ये सोचने वाली बात है.

Advertisement

कमिश्नर और मेयर कहां हैं: कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने नगर निगम पर जिम्मेदारी से काम न करने का आरोप लगाया, लेकिन इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि सभी मंत्री दिल्ली से बाहर क्यों हैं. कपिल ने कहा कि दिल्ली में फोगिंग नहीं हो रही है और कूड़ा नहीं उठ रहा है. अस्पतालों में मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है. लेकिन कमिश्नर और 3 मेयर कहां हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement