Advertisement

दलित वोट बैंक साधने सड़क पर उतरी कांग्रेस, दिल्ली में प्रदर्शन

हालांकि विरोध कोर्ट के फैसले का है या फिर सरकार का अधिकतर लोग इसी बात में उलझे रहे. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से दलितों के साथ है और उनके हितों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

दिल्ली में प्रदर्शन दिल्ली में प्रदर्शन
केशवानंद धर दुबे/मोनिका गुप्ता/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

'दलितों के सम्मान में, कांग्रेस मैदान में' इसी नारे के साथ दिल्ली कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता बुधवार को सड़क पर उतर आए. जय सिंह रोड से संसद के घेराव के लिए निकले कार्यकर्ताओं को पार्लियामेंट स्ट्रीट रोड पर रोक दिया गया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के नेता अजय माकन, पीएल पुनिया समेत सभी बड़े नेता मौजूद थे.

बीते दिनों भारत बंद के दौरान हुई हिंसा में हुई मौतों का भी इस कार्यक्रम में जिक्र किया गया. सभा में कहा गया कि दलितों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है.

Advertisement

सरकार के खिलाफ नारेबाजी

हालांकि विरोध कोर्ट के फैसले का है या फिर सरकार का अधिकतर लोग इसी बात में उलझे रहे. सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से दलितों के साथ है और उनके हितों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.

वहीं कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का कहना है कि विरोध सरकार का है, ना कि कोर्ट का, क्योंकि सरकार ने दलितों के हित को गंभीरता से नहीं लिया.

महिलाएं भी हुई शामिल

इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल हुईं. इसमें हर किसी का गुस्सा सरकार के प्रति साफ नजर आया. बहरहाल प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस ने यह जताने की कोशिश की कि वह दलितों के साथ खड़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement