Advertisement

दलित कार्यकर्ता का आरोप, अजय माकन ने कहे 'जातिसूचक' शब्द, केस दर्ज

आरोपों को फर्जी करार देते हुए माकन ने कहा, ‘टेप फर्जी है. मैं 34 सालों से राजनीति में हूं और मैंने किसी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया और न ही किसी ने भी मुझपर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.’

अजय माकन, कांग्रेस नेता अजय माकन, कांग्रेस नेता
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2016,
  • अपडेटेड 3:50 AM IST

कांग्रेस नेता अजय माकन के खिलाफ 'अपमानजनक और जातिसूचक भाषा' इस्तेमाल करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. कांग्रेस के एक दलित कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत की थी. वहीं, माकन ने पूरे मामले को फर्जी करार दिया है.

कांग्रेस के एक दलित कार्यकर्ता धर्मपाल नटखट ने मंदिर मार्ग थाने में शिकायत दर्ज कराई कि कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन समारोह के बाद माकन ने उनके खिलाफ ‘अपमानजनक और जातिसूचक शब्दों ’ का इस्तेमाल किया. धर्मपाल के मुताबिक, अपनी शिकायत में उन्होंने जान पर खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी है.

Advertisement

माकन के घर गए थे शिकायतकर्ता
धर्मपाल ने अपनी शिकायत में दावा किया कि 24, अकबर रोड पर पार्टी मुख्यालय में राहुल गांधी से भेंट के दौरान उन्होंने उन्हें बताया कि दिसंबर में उनके बेटे की मौत हो गई, लेकिन दुख की बात है कि माकन उनके घर नहीं पहुंचे. इस पर पार्टी उपाध्यक्ष ने माकन से अगले दिन धर्मपाल के घर जाने को कहा. जब वह अगले दिन उनके घर गए, तो माकन ने उनसे 'जातिसूचक' और 'अपमानजनक' भाषा में बात की.

'34 साल की राजनीति में नहीं लगे ऐसे आरोप'
आरोपों को फर्जी करार देते हुए माकन ने कहा, ‘टेप फर्जी है. मैं 34 सालों से राजनीति में हूं और मैंने किसी के खिलाफ ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया और न ही किसी ने भी मुझपर ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.’ बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement