Advertisement

MCD चुनाव: टिकट पर कांग्रेस में घमासान, वालिया ने की इस्तीफे की पेशकश

दिल्ली में एमसीडी चुनावों के टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस के नेता व पूर्व मंत्री एके वालिया ने कांग्रेस से इस्तीफे की पेशकश की है. बताया जा रहा है कि एके वालिया वार्ड नंबर 14 से सुभाष जैन को टिकट देने का दबाव बना रहे थे

एके वालिया ने रखी इस्तीफे की पेशकश एके वालिया ने रखी इस्तीफे की पेशकश
चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

दिल्ली में एमसीडी चुनावों के टिकट बंटवारे से नाराज कांग्रेस के नेता व पूर्व मंत्री एके वालिया ने कांग्रेस से इस्तीफे की पेशकश की है. बताया जा रहा है कि एके वालिया वार्ड नंबर 14 से सुभाष जैन को टिकट देने का दबाव बना रहे थे, लेकिन पार्टी ने राजेश पांडेय को टिकट दे दिया. जिसके बाद से ही वह पार्टी से नाराज चल रहे थे.

Advertisement

नाखुश हैं कई नेता
इससे पहले एमसीडी चुनावों के लिये टिकट बंटवारे से नाखुश नेताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मदद मांगी थी. दरअसल पूर्वांचली कांग्रेस के नेताओं ने 51 सीटों पर पूर्वांचली उम्मीदवारों को उतारने की मांग की थी. इसके लिए उन्होंने एक सर्वे भी किया जिसमें ये दावा किया कि इन सीटों पर पूर्वांचलियों की संख्या नब्बे प्रतिशत से ऊपर है हालांकि शनिवार को आई कांग्रेस की पहली लिस्ट में सिर्फ तीन ही पूर्वांचलियों को टिकट मिला. इससे नाराज पूर्वांचली कांग्रेस के नेताओं ने टिकट बंटवारे पर राहुल गांधी का ध्यान आकर्षित करने के लिये उनको शिकायत पत्र लिखा.

जारी हो चुकी है पहली सूची
कांग्रेस ने 23 अप्रैल को होने जा रहे दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए अपने 140 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. इन 140 उम्मीदवारों में से करीब 50 फीसदी वर्तमान पार्षद हैं, जिन पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है. दूसरी ओर सत्तारूढ़ बीजेपी ने चुनावों में अपने वर्तमान पार्षदों को टिकट देने के बारे में फैसला नहीं किया है.

Advertisement

शहर में तीनों नगर निगमों में कुल 272 वार्ड हैं. इनमें से दक्षिण दिल्ली नगर निगम और उत्तर दिल्ली नगर निगम में 104-104 वार्ड और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं. कांग्रेस की ओर से 140 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 1 अप्रैल को की गई, जबकि अन्य उम्मीदवारों की सूची 2 अप्रैल को जारी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement