Advertisement

Exclusive: घटिया हरकत कर रहे हैं अजय माकन- संदीप दीक्षित

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने एक बार फिर अजय माकन पर जमकर गुस्सा निकाला. 'आजतक' के साथ हुई खास बातचीत में संदीप दीक्षित ने कहा, "घटिया हरकत कर रहे हैं माकन. दिल्ली में जो हो रहा है बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है."

संदीप दीक्षित संदीप दीक्षित
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने एक बार फिर अजय माकन पर जमकर गुस्सा निकाला. 'आजतक' के साथ हुई खास बातचीत में संदीप दीक्षित ने कहा, "घटिया हरकत कर रहे हैं माकन. दिल्ली में जो हो रहा है बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है." आपको बता दें कि दीक्षित फिलहाल महाराष्ट्र में हैं जिस वजह से उनसे इस मसले पर विस्तार से बात नहीं हो पाई.

Advertisement

संदीप ने एक ओर जहां माकन पर अपनी भड़ास निकाली वहीं दूसरी ओर एमसीडी चुनावों से पहले पार्टी छोड़ रहे कांग्रेसियों से बीजेपी में न जाने की अपील भी की. संदीप ने कहा, "भले ही दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन घटिया हरकत कर रहा हो लेकिन मेरी पार्टी के सभी लोगों से अपील है कि वो पार्टी ना छोड़ें, बीजेपी में ना जाएं वरना मेरी उनसे सहानुभूति नहीं रह जाएगी."

कांग्रेस आलाकमानों को सतर्क करने के उद्देश्य से संदीप ने कहा, "दिल्ली प्रदेश एक बिजनेस हाउस की तरह काम कर रही है. दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको माकन के साथ खुद पार्टी बन गए हैं. अगर आलाकमान ने ध्यान नहीं दिया तो ऐसा लगता दिल्ली भी उत्तराखण्ड की राह पर चल पड़ी है. दिल्ली में एक आदमी सारे फैसले कर रहा है."

Advertisement

अजय माकन के खिलाफ अरविंदर सिंह लवली के बयान को सही ठहराते हुए संदीप दीक्षित ने कहा, "लवली ने बिल्कुल ठीक कहा है. अजय माकन कार्यकर्ता को छोड़िए बड़े नेताओं का भी फोन नहीं उठाते."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement