Advertisement

DCW ने यौन उत्पीड़न मामले पर पुलिस कमिश्नर को भेजा नोटिस

इधर एसीबी स्वाति मालीवाल पर शिकंजा कसने की तैयारी में थी तो उधर स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ही नोटिस भेज दिया.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल
रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

दिल्ली महिला आयोग के पैनल में मनमानी को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो ने महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस क्या भेजा, स्वाति मालिवाल ने कुछ ही घंटों के भीतर पलटवार करते हुए 24 महिला कांस्टेबल के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा को नोटिस भेज दिया.

सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल से सोमवार को उनके ही ऑफिस में पूछताछ होगी. दरअसल पूर्व दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने एक आरटीआई का हवाला देते हुए स्वाति मालीवाल पर मनमानी नियुक्तियों और मोटी तनख्वाह देने का आरोप लगाते हुए एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी. तो वहीं एसीबी के नोटिस के बारे में पूछने पर स्वाति मालीवाल ने कहा कि अभी उन्हें एसीबी का कोई नोटिस नहीं मिला है.

Advertisement

महिला कांस्टेबल ने लगाया इंस्पेक्टर पर आरोप
इधर एसीबी स्वाति मालीवाल पर शिकंजा कसने की तैयारी में थी तो उधर स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को ही नोटिस भेज दिया. मालीवाल के भेजे नोटिस में महिला कांस्टेबल के साथ यौन उत्पीड़न के मामले का जिक्र किया गया है. महिला कांस्टेबल ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. नोटिस में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि महिला कांस्टेबल ने इस मामले की शिकायत दिल्ली महिला आयोग के पास की है. महिला कांस्टेबल के मुताबिक इस सिलसिले में इलाके के डीसीपी को भी शिकायत की गई लेकिन पांच महीने बीत चुके हैं और अब तक इंस्पेक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

आरोपी इंस्पेक्टर की बढ़ी मुश्किलें
दिल्ली महिला आयोग ने इस सिलसिले में जवाब मांगा है कि अब तक इस्पेक्टर के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई और कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई. दरअसल करीब 24 महिला कांस्टेबल ने कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में इन महिला कांस्टेबल ने इंस्पेक्टर एस बी यादव के खिलाफ परेशान करने, छेड़छाड़ करने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. आरोपी इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस के प्रोविजनिंग एंड लॉजिस्टिक यूनिट में तैनात है. कुछ महीने पहले एक महिला कांस्टेबल ने इस इंस्पेक्टर के खिलाफ यौन शोषण किए जाने की शिकायत की थी. उसके बाद इस इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत बढ़ती गई और अब मामला यहां तक पहुंच गया है कि करीब 24 पुलिस महिलाएं इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement