Advertisement

दिल्ली में दुकानों की सीलिंग का विधानसभा से लेकर सड़क तक विरोध करेगी आम आदमी पार्टी

सीलिंग के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में अपनी ट्रेड विंग के साथ बैठक आयोजित की जिसमें पार्टी ने एक‘एंटी सीलिंग एक्शन कमेटी’ बनाई है जो व्यापारियों के साथ मिलकर सीलिंग के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ेगी.

दिल्ली में सीलिंग (फाइल फोटो) दिल्ली में सीलिंग (फाइल फोटो)
दिनेश अग्रहरि/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST

देश की राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में दुकानों की सीलिंग का विरोध अब दिल्ली विधानसभा में भी गूंजेगा. आम आदमी पार्टी 15 जनवरी को सत्र के दौरान सीलिंग पर चर्चा करेगी तो 'आप' की ट्रेड विंग सड़कों पर उतरकर सीलिंग के खिलाफ मार्च निकालेगी.

सीलिंग के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में अपनी ट्रेड विंग के साथ बैठक आयोजित की जिसमें पार्टी ने एक‘एंटी सीलिंग एक्शन कमेटी’ बनाई है जो व्यापारियों के साथ मिलकर सीलिंग के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ेगी. 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी की तरफ़ से सीलिंग के ख़िलाफ़ पार्टी कार्यालय से लेकर सिविक सेंटर एक विरोध मार्च निकाला जाएगा.

Advertisement

 आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय का आरोप है कि ‘पिछले कई दिनों से दिल्ली के बाज़ारों में भाजपा शासित एमसीडी ने दहशत का माहौल बनाया हुआ है, सुप्रीम कोर्ट की आड़ लेकर दिल्ली के व्यापारियों की दुकानों और कारखानों को अनावश्यक तौर पर सील किया जा रहा है. कन्वर्जन चार्ज के नाम पर व्यापारियों से अवैध तरीक़े से वसूली की जा रही है, पिछले कुछ दिनों में एमसीडी ने 17 करोड़ रुपए की वसूली दिल्ली के व्यापारियों से सीलिंग के नाम पर की है.'

पार्टी प्रवक्ता दिलीप पांडे ने बताया कि ‘दिल्ली के व्यापारियों के हक़ में पार्टी सड़क से लेकर कानून के दरवाज़े तक लड़ाई लड़ेगी, जिसके लिए पार्टी ने एक 11 सदस्यीय ‘एंटी सीलिंग एक्शन कमेटी’ का गठन किया है. यह कमेटी सीलिंग के मुद्दे पर दिल्ली के व्यापारियों से न केवल सम्पर्क साधने का काम करेगी, बल्कि व्यापारियों के साथ मिलकर सीलिंग के ख़िलाफ़ लड़ाई भी लड़ेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement