Advertisement

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, कुछ दिनों में फिर बढ़ेगी परेशानी

लोधी रोड पर पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर बार फिर से 300 तक पहुंच गया है. सामान्य तौर पर पीएम 2.5 का स्तर 60 तक होना चाहिए. लेकिन 287 तक पहुंच गया है. यानी तकरीबन पांच गुना ज़्यादा बढ़ा हुआ है.

फिर बढ़ा प्रदूषण फिर बढ़ा प्रदूषण
शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ गया है. पीएम 2.5 और पीएम 10 का लेवल फिर से 300 तक जा पहुंचा है. इससे पहले 8 नवंबर से स्मॉग दिल्ली में था जिसके बाद तकरीबन एक हफ़्ते तक दिल्ली में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि थोड़ी बारिश के बाद प्रदूषण का स्तर कुछ कम हुआ था. लेकिन फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है.  

Advertisement

कूड़ा और फसल जलाने से बढ़ा प्रदूषण

सीएसई यानी सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट में प्रदूषण को रोकने को लेकर रिसर्च कर रही शामभवि शुक्ला का कहना है कि हरियाणा और पंजाब में जो फ़सले जलाई जा रही हैं, उसके कारण भी बहुत प्रदूषण हो रहा है. वहीं दिल्ली में अभी भी कई जगह कूड़ा जलाया जा रहा है. उसे रोका जाना चाहिए. रिसर्च में यही निकलकर आया है कि दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए बसें बढ़ाने की ज़रूरत है. तकरीबन 10 हज़ार बसें

2018 तक होनी चाहिए. ताकि लोग बसों से भी सफर करें. अगर फिर से पीएम 2.5 का लेवल वैसा ही बढ़ गया तो एक बार फिर से जो ट्रक बैन किए थे, पार्किंग चार्ज बढ़ाया था. वही सब करना पड़ेगा.

फिर से वैसे ही होंगे हालात

Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ने से एक बार फिर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लोधी रोड पर पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर बार फिर से 300 तक पहुंच गया है. सामान्य तौर पर पीएम 2.5 का स्तर 60 तक होना चाहिए. लेकिन 287 तक पहुंच गया है. यानी तकरीबन पांच गुना ज़्यादा बढ़ा हुआ है. यानी अगले कुछ दिनो में शायद वैसी ही स्थिति दिखाई दे जो पिछले कुछ दिनों पहले दिखाई दी थी. दिल्ली में स्मॉग के कारण लोगों की आंखों में जलन की समस्या सामने आई थी, वहीं लोगों को सांस लेने में भी काफी दिक्कत हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement