Advertisement

आने वाले दिनों में दिल्ली में प्रदूषण स्तर बढ़ने की संभावना

सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के शोध के अनुसार अगले कुछ दिनों में राजधानी की हवा में नमी आ जाएगी और 29 अक्टूबर के बाद से कोहरा भी देखने को मिलेगा. नमी और कोहरे के चलते दिल्ली-एनसीआर की हवा में पहले से मौजूद प्रदूषण के कण लंबे समय तक ग्राउंड लेवल तक बने रहेंगे.

प्रदूषण के कारण धुंध (प्रतीकात्मक) प्रदूषण के कारण धुंध (प्रतीकात्मक)
स्मिता ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

दिवाली पर पटाखों पर बैन के बावजूद दिल्ली एनसीआर की दूषित हवा में कोई विशेष सुधार नहीं दिखाई दिया. अब बदलते मौसम के साथ बढ़ता प्रदूषण आने वाले दिनों में दिल्लीवालों पर भारी पड़ सकता है. जिसके लिए कोई दूसरा नहीं बल्कि दिल्ली खुद ज़िम्मेदार है.

सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के शोध के अनुसार अगले कुछ दिनों में राजधानी की हवा में नमी आ जाएगी और 29 अक्टूबर के बाद से कोहरा भी देखने को मिलेगा. नमी और कोहरे के चलते दिल्ली-एनसीआर की हवा में पहले से मौजूद प्रदूषण के कण लंबे समय तक ग्राउंड लेवल तक बने रहेंगे. जिससे दिल्लीवालों का दूषित हवा से कॉन्टेक्ट ज्यादा समय के लिए बना रहेगा.

Advertisement

आपको बता दें कि गाड़ियों से निकलने वाला धुंआ, जलता कूड़ा और इसके अलावा जनरेटर और दूसरे कारण से दिल्ली की हवा में प्रदूषण हर दिन बढ़ता जा रहा है. आज तक ने दिल्लीवालों को जागरूक करने के लिए 'सांस का आपातकाल' नाम से मुहिम छेड़ रखी है. जिसमें दिल्लीवालों की राय जानने की कोशिश की गई.

आरके पुरम

आप जान कर हैरान हो जाएंगे कि दिल्ली के सबसे पॉश इलाकों में से एक आरके पुरम इन दिनों प्रदूषण के लिहाज से सबसे आगे है. यहां ज्यादातर घरों में तीन से चार एसी, दो से तीन गाड़ियां और पावर बैकअप के विकल्प में जनेरेटर भी मौजूद हैं. हाई फाई सोसाइटी होने के बावजूद प्रदूषण को लेकर जागरूकता ज़ीरो है. इसका खामियाज़ा भी लोगों को भुगतना पड़ेगा. यहां रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स 'वेरी पुअर' की श्रेणी में आ गई है.

Advertisement

लोधी रोड

ये भी दिल्ली के पॉश लोकेलिटी में से एक है और यहां भी हालात बहुत खराब हैं. क्वालिटी इंडेक्स पर नज़र डालें तो लोधी रोड का नंबर सबसे खराब की श्रेणी में तीसरे पायदान पर है. लोधी गार्डन में घूमने आए मिश्रा परिवार के मुखिया को सांस की बीमारी है, उनका कहना है कि मेरे लिए तो अब दिल्ली में रहना मुश्किल होता जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement