Advertisement

खतरे में दिल्ली वालों की सेहत, सांस लेने लायक नहीं राजधानी की हवा

दिल्ली के कई इलाकों में पीएम 10 का लेवल सामान्य से कई कई गुना ज्यादा है. दिल्‍ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी की वेबसाइट पर रात 11:30 बजे के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

दिल्‍ली में बढ़ा प्रदूषण दिल्‍ली में बढ़ा प्रदूषण
रणविजय सिंह/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:45 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों में प्रदूषण का लेवल एक बार फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम में आए अचानक इस बदलाव के बाद सांस के मरीजों को खासकर बहुत परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

दिल्ली के कई इलाकों में पीएम 10 का लेवल सामान्य से कई कई गुना ज्यादा है. दिल्‍ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी की वेबसाइट पर रात 11:30 बजे के हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए हैं. रोहिणी में पीएम-10 का स्तर 4385 है. जबकि ये 100 के करीब ही होना चाहिए. फिलहाल रोहिणी में प्रदूषण सामान्य से 43 गुना ज्यादा है.

Advertisement

आपको बता दें कि भारत में राष्ट्रीय मानकों के मुताबिक पीएम-2.5 का स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए. जबकि पीएम-10 के लिए यह स्तर 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से अधिक नहीं होना चाहिए.

बुधवार-गुरुवार की रात तक पीएम-10 का स्तर किन इलाकों कितना?

1. पंजाबी बाग में पीएम-10 का स्तर 3414 रहा

2. द्वारका में पीएम-10 का स्तर 3249 है

3. इंडिया गेट के नजदीक मेजर ध्यान चंद स्टेडियम पर पीएम-10 का लेवल 2762 रहा

4. विवेक विहार में पीएम-10 का स्तर 1580 रहा

5. आनंद विहार में पीएम-10 का स्तर 1817 तक पहुंच गया

6. पटपड़गंज में पीएम-10 का स्तर 3653 है

पिछले दो-तीन दिनों से दिल्ली में कई जगहों पर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है. मौसम के जानकारों का मानना है कि बारिश होने से ही अब प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement