Advertisement

तीन महीने बाद फिर घुटने लगा दिल्ली का दम, अगले दो दिनों तक राहत नहीं

तीन महीने बाद दिल्ली का एक बार दम घुटने लगा है. दरअसल, हवा की दिशा में बदलाव और दशहरे में पुतले जलाने के कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया.

अगले 2 दिनों में भी नहीं सुधरेगा प्रदूषण का स्तर (फाइल फोटो) अगले 2 दिनों में भी नहीं सुधरेगा प्रदूषण का स्तर (फाइल फोटो)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

  • दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर
  • गुरुवार को AQI पहुंचा 211 पर

तीन महीने बाद दिल्ली का एक बार दम घुटने लगा है. दरअसल, हवा की दिशा में बदलाव और दशहरे में पुतले जलाने के कारण दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. अगले दो दिनों में भी हालात जस के तस रहेंगे. दिल्ली में गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) को 211 अंक दर्ज किया गया था, जिसमें प्राथमिक प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 था.

Advertisement

मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण में बढ़ोतरी के पीछे हवा की दिशा में आए बदलाव को बड़ी वजह माना जा रहा है. बुधवार को हवा की दिशा पूर्व की ओर से थी.

हवा में बढ़ा प्रदूषण का स्तर

गुरुवार को यह पश्चिम की तरफ से हो गई है. इसके चलते हवा में प्रदूषक तत्वों की मात्रा बढ़ी है. 5 अक्टूबर को जहां दिल्ली का AQI 98 के अंक पर यानी संतोषजनक श्रेणी में था. वहीं, 10 अक्टूबर को यह 211 के अंक पर यानी खराब श्रेणी में पहुंच गया.

प्रदूषण का बढ़ता स्तर

दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने की कोशिशें जारी हैं. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए 15 अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू किया जाएगा, जो 15 मार्च तक लागू रहेगा. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर रोक रहेगी. इससे किसी को छूट नहीं दी जाएगी.

Advertisement

ऐसे लगेगी प्रदूषण पर रोक

दिल्ली का 40 फीसदी प्रदूषण ट्रांसपोर्ट सेक्टर से आता है. भीड़भाड़ और घनी आबादी वाले इलाके में प्रदूषण ज्यादा होगा. अगर हवा की गुणवत्ता वेरी पुअर रहती है, तो डीजल जनरेटर पर पूरी तरह से बैन रहेगा. पूरे एनसीआर में यह लागू होगा, क्योंकि एक जगह का प्रदूषण दूसरी जगह जा सकता है.

दिल्ली सरकार की पहल ऑड-इवन से प्रदूषण भी कम करने में मदद मिल सकती है क्योंकि जितना पब्लिक ट्रांसपोर्ट ज्यादा होगा, उतने ही प्राइवेट वाहन कम होंगे और प्रदूषण कम होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement