Advertisement

दिल्लीः IAS अधिकारियों के खिलाफ मामलों को विधानसभा की कमेटी को भेजा

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन चार आईएएस अधिकारियों के खिलाफ मामलों को दो अलग-अलग समितियों को भेजा गया है. इसमें खासतौर पर मंडलायुक्त मनीषा सक्सेना के खिलाफ मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन चार आईएएस अधिकारियों के खिलाफ मामलों को दो अलग-अलग समितियों को भेजा गया है. इसमें खासतौर पर मंडलायुक्त मनीषा सक्सेना के खिलाफ मामले को विशेषाधिकार समिति को भेजा गया है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में बताया कि मनीष सक्सेना ने काल्पनिक आधार पर एक इंटरव्यू दिया था, जिसकी मंशा अभिभावकों के बीच दहशत पैदा करनी थी.

Advertisement

इसके साथ ही प्रश्नों के अधूरे जवाबों और सही जानकारी नहीं देने को कारण बताते हुए दिल्ली विधानसभा ने अधिकारियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है. सबसे गंभीर मामला डिविजनल कमिश्नर मनीषा सक्सेना से जुड़ा है. सक्सेना पर सरकार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने हाल ही में काल्पनिक तथ्यों के आधार पर इंटरव्यू दिया, जिससे अभिभावकों के बीच डर का माहौल बना.

मनीषा सक्सेना ने मुख्य सचिव से मारपीट मामले और हाल ही में स्कूल में हुई मारपीट के मामले को लेकर चिंता जताई थी. मामले को अब स्पीकर रामनिवास गोयल ने विशेषाधिकार कमेटी को सौंप दिया है. इसके अलावा DUSIB सीईओ, PGMS सेक्रेटरी, UD सेक्रेटरी पर भी विधानसभा का शिकंजा कसता जा रहा है. राशन वितरण में परेशानी, DUSIB के शौचालयों में अव्यवस्था और PGMS में दर्ज शिकायतों पर कार्रवाई के मामलो को Question & Reference कमेटी को भेजा गया है.

Advertisement

विधानसभा की कमेटी से जुड़े सौरभ भारद्वाज ने भी आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार और उप राज्यपाल के इशारों पर अधिकारी कमेटी की जांच प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन रहे हैं. सत्ता में तीन साल पूरे कर चुकी आम आदमी पार्टी सरकार और अधिकारियों के बीच खींचतान का सिलसिला अब तक थमा नहीं है. मुख्य सचिव से मारपीट विवाद के बाद से लगातार अधिकरियों के साथ रिश्ते बिगड़े हुए हैं.

विधानसभा कमेटियों के ज़रिए भी अधिकारियों पर निशाना साधा जाता रहा है. ऐसे में बजट सत्र के दौरान लिए गए एक्शन के बाद अधिकारी और मंत्रियों के बीच तनाव बढ़ने की पूरी आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement