Advertisement

BJP नेता से मारपीट के मामले में दिल्ली विधानसभा स्पीकर दोषी करार

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल को मारपीट के एक मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने साल 2015 में बीजेपी नेता के घर में जबरन घुसने और मारपीट के मामले में दोषी करार दिया. 

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल (फाइल फोटोः indiatoday.in) दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल (फाइल फोटोः indiatoday.in)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

  • विधानसभा चुनाव के समय मारपीट का आरोप
  • 18 अक्टूबर को सजा पर बहस, बेटा भी दोषी

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल को मारपीट के एक मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने साल 2015 में बीजेपी नेता के घर में जबरन घुसने और मारपीट के मामले में दोषी करार दिया. गोयल की सजा पर बहस 18 अक्टूबर को होगी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार यह मामला 2015 में विधानसभा चुनाव के समय का है. 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय भाजपा से जुड़े और लोकल बिल्डर मनीष घई ने गोयल के खिलाफ मतदान से एक दिन पहले, 6 फरवरी की रात अपने विवेक विहार स्थित घर में अपने समर्थकों के साथ जबरन घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया था.

कोर्ट ने इसी मामले में रामनिवास गोयल को दोषी ठहराया है. रामनिवास गोयल को कोर्ट ने आईपीसी की धारा  448 के तहत दोषी ठहराया है. गोयल के बेटे सुमित गोयल को धारा 323 यानी मारपीट करने के मामले में दोषी ठहराया गया है.

अतुल गुप्ता, बलबीर सिंह और हरीश खन्ना को भी इस मामले में कोर्ट ने रामनिवास गोयल के साथ जबरन घर में घुसने का दोषी पाया है. इस मामले में रामनिवास गोयल को अधिकतम एक साल की सजा हो सकती है.

Advertisement

सजा पर बहस 18 अक्टूबर को होगी. मनीष घई ने जब रामनिवास गोयल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी उस वक्त गोयल शाहदरा इलाके से विधायक थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement