Advertisement

दिल्ली: अंगीठी जलाकर सोए बुजुर्ग पति-पत्नी की दम घुटने से मौत

दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र में दम घुटने से बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आई-ब्लॉक में रहने वाले दोनों अंगीठी जलाकर सोए थे, तभी आग लग गई. आग लगने के कारण दम घुटने से दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई.

बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत (Photo- Aajtak) बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत (Photo- Aajtak)
aajtak.in
  • ,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र में दम घुटने से बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आई-ब्लॉक में रहने वाले दोनों अंगीठी जलाकर सोए थे, तभी आग लग गई. आग लगने के कारण दम घुटने से दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई. उसी कमरे में 14 साल का पोता भी सो रहा था, जो झुलस गया.

Advertisement

बुजुर्ग पति-पत्नी अंगीठी जलाकर कमरे में सोए हुए थे, तभी अचानक आग लग गई और दम घुटने से दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत हो गई. बुजुर्ग दंपत्ति के साथ 14 साल का उनका पोता भी सोया हुआ था, जो इस घटना में बुरी तरह झुलस गया.

दरअसल, 65 साल के बाबूलाल अपनी पत्नी असर्फी देवी और अपने 14 साल के पोते लोकेश के साथ कमरे में सो रहे थे और सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर रख ली थी, लेकिन देर रात अंगीठी की वजह से कमरे में आग लग गई . इससे कमरे में धुंआ भर गया और दम घुटने की वजह से बुजुर्ग पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. 

घटना के बारे में परिजनों को उस समय पता चला जब साथ सो रहा 14 साल का लोकेश चिल्लाते हुए कमरे से बाहर निकला, तब घरवालों ने कमरे का नजारा देखा तो वो दंग रह गए. कमरे में बुजुर्ग पति पत्नी बेहोश पड़े हुए थे. जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने दोनों को मृत करार दे दिया. इस घटना के बाद पूरी कॉलोनी में शोक का माहौल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement