Advertisement

केंद्रीय विद्यालय में छात्र पर ब्लेड से हमला, सीट पर बैठने को लेकर हुआ विवाद

बदरपुर इलाके के एनटीपीसी में स्थित केंद्रीय विद्यालय में एक छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र पर ब्लेड से हमला बोल दिया, जिससे वो बुरी तरह ज़ख्मी हो गया. अभी छात्र अस्पताल में भर्ती है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
पंकज जैन/मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:37 AM IST

बदरपुर इलाके के एनटीपीसी में स्थित केंद्रीय विद्यालय में एक छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र पर ब्लेड से हमला बोल दिया, जिससे वो बुरी तरह ज़ख्मी हो गया. अभी छात्र अस्पताल में भर्ती है.

बता दें कि दोनों ही छात्र 7वीं क्लास में पढ़ते हैं और दोनों के बीच सीट पर बैठने को लेकर झगड़ा हुआ था. पीड़ित छात्र की क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र से सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हो गई थी. आरोप है कि उसके बाद आरोपी लड़के ने धमकी दी कि वो उसे ब्लेड से मारेगा.

Advertisement

जब लंच टाइम हुआ तो पीड़ित छात्र स्कूल के बाथरूम में गया. उसी दौरान आरोपी लड़का अपने कुछ और स्कूल के दोस्तों के साथ आ गया और इस बीच जिस लड़के से झगड़ा हुआ था. उसने ब्लेड से पीड़ित की पीठ पर हमला बोल दिया जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गया.

गंभीर हालात में उसे पहले तो स्कूल के ही मेडिकल रूम में ट्रीटमेंट दिया गया. जब देखा कि छात्र के ज्यादा खून बह रहा तो उसे नजदीक के एक डिस्पेंसरी ले गए, जहां से एम्स ट्रामा हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. छात्र की पीठ पर 35 से ज्यादा टांके आए हैं. बच्चे के घरवाले स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं कि सुबह झगड़े के बाद आरोपी छात्र ने धमकी दी थी, जिसकी शिकायत टीचर से भी कही थी. लेकिन टीचर ने पीड़ित छात्र की बात को अनसुना कर दिया. शायद उसी वक्त टीचर कोई कार्रवाई पर ध्यान देते तो शायद ये हादसा न होता.

Advertisement

पीड़ित छात्र के घरवालों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस भी पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement