Advertisement

दिल्ली: बीजेपी ने हर इलाके में योग शिविर लगाने का कहा

बीजेपी के पार्षद अपने इलाके के पार्कों में आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर योग करेंगे. इसी तरह सांसद भी अपने इलाके में लोगों के बीच रहकर योग आसन करते नजर आएंगे.

मनोज तिवारी मनोज तिवारी
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:13 AM IST

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली बीजेपी के नेता भी योग करते नजर आएंगे क्योंकि पार्टी ने हर छोटे-बड़े नेता को सुबह-सुबह योग करने और करवाने की जिम्मेदारी सौंपी है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी दफ्तर में योग दिवस को लेकर लंबी बैठक की और हर जिले से लेकर मंडल तक के नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी. पार्टी की तरफ से पार्षदों विधायकों और सांसदों से कहा गया है कि वो अपने अपने इलाके में योग के कार्यक्रम करवाएं और इसमें लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें.

बीजेपी के पार्षद अपने इलाके के पार्कों में आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर योग करेंगे. इसी तरह सांसद भी अपने इलाके में लोगों के बीच रहकर योग आसन करते नजर आएंगे. पीएम मोदी योग को लेकर संजीदा हैं और उनके प्रयासों से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तौर पर मान्यता मिली है. इसीलिए पार्टी भी सरकारी कार्यक्रमों से अलग इस तरह के आयोजन से अपने कार्यकर्ताओं को भी जोड़ रही है.

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के मुताबिक यूं तो योग हर किसी के लिए फायदेमंद है लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसका फायदा नहीं ले पाते. योग दिवस के बहाने पार्टी के कार्यकर्ता भी योग के फायदों से रूबरू होंगे और साथ ही लोगों से योग के जरिए संपर्क भी स्थापित कर सकेंगे.

पार्टी की तरफ से जारी निर्देशों में ये साफ किया गया है कि पार्षद और पदाधिकारी अपने अपने इलाकों में भी रहेंगे और न सिर्फ योग के कार्यक्रम कराएंगे बल्कि सक्रिय रूप से योग आसन की क्रियाओं में भाग भी लेंगे. इसी तरह बीजेपी की सत्ता वाली तीनों एमसीडी को भी बड़े स्तर पर योग कार्यक्रम कराने के लिए कहा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement