Advertisement

CAA पर दिल्ली में भड़की हिंसा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान राजधानी दिल्ली में भड़की भारी हिंसा के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने स्थिति पर नियंत्रण करने के लिए आपात बैठक बुलाई है. कहा जा रहा है कि गृह मंत्री की ओर से अधिकारियों को स्थिति पर तुरंत नियंत्रण बनाए रखने को कहा गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल-PTI) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:32 AM IST

  • हिंसा में अब तक 4 की मौत और 66 लोग घायल
  • मरने वालों में एक हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल
  • शांति बनाए रखने के लिए गृह मंत्रालय में मंथन

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में शुरू हुए दंगों को तुरंत काबू करने के लिए उच्चस्तरीय मंथन शुरू हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमाम आला हुक्मरानों को इस आपात बैठक में तलब किया है.

Advertisement

साथी ही केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला ने हालात पर कड़ी नजर रखे होने की बात कही है. उन्होंने हर हाल में शांति कायम करने के लिए की गई सभी जरूरी व्यवस्था पर संतुष्टि जताई.

दिल्ली में हुई हिंसक घटना में अब तक एक हेड कॉन्स्टेबल समेत 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 66 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए जीटीबी और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

गृह मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके परिवार के स्वागत समारोह में व्यस्त थे. इसी बीच उन्हें दिल्ली के जाफराबाद, भजनपुरा, मौजपुर, दयालपुर, गोकुलपुरी इलाके में दंगे फैलने की खबर मिली.

चूंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सोमवार की रात में दिल्ली में ही ठहरना है. लिहाजा, ऐसे में राजधानी की छवि धूमिल होने से बचाने की जरूरत भी महसूस हुई.

Advertisement

स्थिति पर नियंत्रण की हिदायत

आनन-फानन में उत्तर-पूर्वी दिल्ली जिले में बिगड़े हालात को काबू करने की जिम्मेदारी खुद गृह मंत्री अमित शाह ने अपने हाथ में ले ली है. आपात बैठक में केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला सहित दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी तरह से जल्दी से जल्दी हालात पर काबू पाएं.

केंद्रीय गृह सचिव एके भल्ला ने देर शाम बताया, 'उत्तर पूर्वी दिल्ली के हालातों पर पैनी नजर रखी जा रही है. काफी हद तक स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है. पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सतर्क रहने को कहा गया है. साथ ही अगर जरूरत महसूस हुई तो केंद्र सरकार अन्य कड़े कदम उठाने से भी नहीं चूकेगी. हमारा मकसद हर हाल में शांति कायम करना है.'

सीएए विरोधी और समर्थकों के बीच पथराव

गौरतलब है कि शनिवार-रविवार से ही धीरे-धीरे फैली दंगों की आग ने सोमवार को विकराल रूप धारण कर लिया. नागरिकता कानून के विरोध और पक्ष में जुटी भीड़ आमने-सामने आ गई.

इसे भी पढ़ें--- दिल्ली हिंसा: एक्शन में पुलिस, मौजपुर में 8 राउंड फायर करने वाला युवक हिरासत में

दोनों तरफ से जमकर पथराव और फायरिंग हुई. सोमवार को दोपहर बाद सीएए विरोधी भीड़ में से निकले एक युवक सीएए समर्थकों की भीड़ पर तमंचे से गोली चला दी, जिससे हड़कंप मच गया.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- CAA पर मचे बवाल से नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में तनाव, आज स्कूल बंद, परीक्षाएं रद्द

गोली चलाने वाला युवक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गोली एक युवक के पांव में लगी है. उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement