Advertisement

श्री रघुनंदन लीला समिति ने किया भूमि पूजन, 1 अक्तूबर से शुरू होगी रामलीला

सेना को भी रहता है जिसका इंतजार, फिर सजेगा राम दरबार... दिल्ली छावनी में इसबार रामलीला का 62वां मंचन लगेगा. 1954 से अबतक रघुनन्दन लीला समिति ने वैदिक मंत्रों की गूंज और श्रीराम की जयकार के बीच नारियल फोड़ा और हनुमानजी का झंडा फहरा दिया. यानि समस्त बाधाओं और बाधकों से मुक्ति के लिए होने वाला भूमि पूजन संपन्न हो गया.

रामलीला का भूमि पूजन रामलीला का भूमि पूजन
सबा नाज़/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

सेना को भी रहता है जिसका इंतजार, फिर सजेगा राम दरबार... दिल्ली छावनी में इसबार रामलीला का 62वां मंचन लगेगा. 1954 से अबतक रघुनन्दन लीला समिति ने वैदिक मंत्रों की गूंज और श्रीराम की जयकार के बीच नारियल फोड़ा और हनुमानजी का झंडा फहरा दिया. यानि समस्त बाधाओं और बाधकों से मुक्ति के लिए होने वाला भूमि पूजन संपन्न हो गया.

Advertisement

दिल्ली के छावनी इलाके में होने वाली रामलीला श्री रघुनंदन लीला समिति ने रामलीला-दशहरा मैदान , दिल्ली छावनी में वैदिक मंत्रोच्चार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच भूमि पूजन किया. समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली छावनी परिषद् के सीईओ बी रेड्डी संकर बाबू, संघ विचारक प्रो. राकेश सिन्हा और इस्कॉन भारत वर्ष के प्रचार प्रमुख वीएन दास रहे. वीएन दास ने कहा कि भगवान राम के जीवन से हमें विनम्रता सीखनी चाहिए. प्रो राकेश सिन्हा के मुताबिक मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जरिए हम चारित्रिक गुणों का विकास कर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकते हैं.

छावनी परिषद् के सीईओ बी रेड्डी संकर बाबू ने छावनी क्षेत्र में होने वाले भव्य आयोजन के लिए समिति को शुभकामनाएं दी और परिषद के सहयोग का भरोसा भी. वहीं समिति के प्रधान दीपक सिंघल ने बताया की इस बार 120x60 के विशाल मंच पर लीला का आयोजन 1 अक्टूबर से होगा और लीला को जीवंत दिखाने की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. गौरतलब है की दिल्ली कैंट के दशहरा मैदान में 1954 से रामलीला का मंचन हो रहा है और देश के अलग अलग हिस्सों से यहां तैनात सेना के जवानों और अधिकारियों के परिवारों को इस लीला का बेसब्री से इंतजार रहता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement