Advertisement

इसबार बॉलीवुड के सितारों से सजेगा दिल्ली की लव-कुश रामलीला का मंच

45 से ज़्यादा सितारे अब तक लव-कुश रामलीला के मंच पर अभिनय करने की हामी भर चुके हैं. इस बार रामलीला में रवि किशन को केवट, मनोज तिवारी को अंगद, सुप्रिया कार्निक को सुमित्रा, अली खान को मेघनाद का किरदार निभाने का मौका दिया गया है.

केवट बन रवि किशन धोएंगे राम के पैर केवट बन रवि किशन धोएंगे राम के पैर
अंजलि कर्मकार/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:17 AM IST

दिल्ली की लव-कुश रामलीला में इस बार बॉलीवुड के कई सितारे अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे. असरानी और सुरेंद्र पाल के अलावा विदेशी एक्ट्रेस क्लाउडिया सेलसिया, देसी कलाकार रवि किशन, मनोज तिवारी, सुप्रिया कार्निक, अली खान और साबू सब रामलीला के पात्र बनेंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन कलाकारों के किरदारों की जानकारी दी गई. रामलीला की शुरुआत पहली अक्टूबर से होगी.

Advertisement

केवट बन रवि किशन धोएंगे राम के पैर
45 से ज़्यादा सितारे अब तक लव-कुश रामलीला के मंच पर अभिनय करने की हामी भर चुके हैं. इस बार रामलीला में रवि किशन को केवट, मनोज तिवारी को अंगद, सुप्रिया कार्निक को सुमित्रा, अली खान को मेघनाद का किरदार निभाने का मौका दिया गया है. भोजपुरी लोकसंगीत और फिल्मों के सितारे सांसद मनोज तिवार ने बताया, 'बचपन में कैमूर में रामलीला के मंच पर राम बना था. अब लव-कुश के मंच पर अलग-अलग किरदार जीने का मौका मिलेगा.' वहीं, रवि किशन ने कहा कि केवट के रूप में उन्हें भगवान राम के पैर धोने का मौका मिलेगा.

मेघनाद बनेंगे अली खान
अभिनेताओं के रामलीला के मंच पर अभिनय का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता. कई हिट फिल्मों में अपने चरित्र अभिनय से पात्र को जीने वाले अली खान इसी लव-कुश रामलीला में पिछली बार परशुराम बने थे. इस बार वह मेघनाद बनेंगे, यानी उनके सामने रावण से ज़्यादा जवान और ऊर्जावान दिखने की चुनौती भी होगी.

Advertisement

क्या कहते हैं रामलीला समिति के अध्यक्ष
लव-कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल का कहना है कि इस बार की रामलीला ज्यादा वैभव और आश्चर्यजनक दृश्यों से भरी होगी. हमारी कोशिश है कि त्रेता युग का माहौल दिखाया जाए. हमने उसी को ध्यान में रखकर पूरी तैयारी की है. पाताल के राजा अहिरावण के दरबार में माहौल बनाने के लिए अफ़्रीकी नर्तक होंगे. वहीं, जब अहिल्या उद्धार होगा, तो पत्थर ही रेशमी कॉस्ट्यूम में बदल जाएगा और वाटिका के फूल अपने आप खिल उठेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement