Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ केजरीवाल का हल्ला बोल, देशभर में करेंगे 90 रैलियां

8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली होगी. 18 दिसंबर को यूपी की राजधानी लखनऊ में केजरीवाल जनसभा करेंगे. पार्टी सूत्रों की माने, तो बाकी जनसभाएं उन राज्यों में होंगी, जहां आगामी कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं.

नोटबंदी पर आज जनता के सवालों का जवाब देंगे केजरीवाल नोटबंदी पर आज जनता के सवालों का जवाब देंगे केजरीवाल
अंजलि कर्मकार/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

देश की राजधानी में नोटबंदी का विरोध करने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अब दूसरे राज्यों में जाने की तैयारी कर ली है. इसके लिए देश के कई हिस्सों में छोटी-बड़ी 90 जनसभाएं होने जा रही हैं. केजरीवाल की पहली जनसभा 1 दिसंबर को यूपी के मेरठ जिले में होगी. आम आदमी पार्टी के नेताओं के मुताबिक, मेरठ बीजेपी का गढ़ माना जाता है, इसलिए यहीं से केंद्र की नीतियों के खिलाफ बिगुल फूंका जाएगा.

Advertisement

कहां-कहां रैली करेंगे केजरीवाल?
8 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रैली होगी. 18 दिसंबर को यूपी की राजधानी लखनऊ में केजरीवाल जनसभा करेंगे. पार्टी सूत्रों की माने, तो बाकी जनसभाएं उन राज्यों में होंगी, जहां आगामी कुछ महीनों में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं.

नोटबंदी पर आज जनता के सवालों का जवाब देंगे केजरीवाल
नोटबंदी पर आज शाम 7 बजे भी अरविंद केजरीवाल फेसबुक के जरिए अपनी बातों को रखेंगे और जनता के सवालों का जवाब देंगे. शुक्रवार को केजरीवाल ने फेसबुक के जरिए कहा था, 'देश भक्ति की आड़ में 8 लाख करोड़ का घोटाला किया जा रहा है. लाइन में लगना देश भक्ति नहीं है. शनिवार को शाम 7 बजे सारे सवालों के जवाब दूंगा.'

नोटबंदी पर सरकार को दिया था 3 दिन का अल्टीमेटम
बता दें, नोटबंदी का आज 11वां दिन है, लेकिन 11वें दिन बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं. नोटबंदी को लेकर दिल्ली सीएम ने मोर्चा खोल रखा है. हालांकि, अब तक उन्हें जनता का बड़ा समर्थन नहीं मिल पाया है. इससे पहले केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ आजादपुर मंडी में रैली कर केंद्र सरकार को यह फैसला वापस लेने के लिए तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement