Advertisement

दिल्ली: नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस मनाएगी काला दिवस, बनाएगी मानव श्रृंखला

मानव श्रंखला कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने जिला अध्यक्ष, जिला और विधानसभा के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी व जीएसटी के गलत फैसलों के कारण सबसे ज्यादा लोग दिल्ली में प्रभावित हुए.

अजय माकन अजय माकन
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस कार्यकर्ता काले कपड़े पहनकर नोटबंदी के खिलाफ विरोध जताकर काला दिवस मनाएंगे. इस मौके पर मानव श्रंखला कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने जिला और विधानसभा के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी व जीएसटी के गलत फैसलों के कारण सबसे ज्यादा लोग दिल्ली में प्रभावित हुए.

Advertisement

मानव श्रंखला कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने जिला अध्यक्ष, जिला और विधानसभा के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए अजय माकन ने कहा कि मोदी सरकार के नोटबंदी व जीएसटी के गलत फैसलों के कारण सबसे ज्यादा लोग दिल्ली में प्रभावित हुए.

उन्होंने कहा कि पहले तो नोटबंदी ने गरीब, मजदूर और मध्यम वर्ग की कमर तोड़ी, जिसके कारण न सिर्फ दिल्ली में लाखों लोग बेरोजगार हुए, बल्कि इनको दिल्ली से पलायन करने को मजबूर होना पड़ा. माकन ने कहा कि जहां एक ओर गरीब और मजदूर पर नोटबंदी की मार पड़ी, तो दूसरी ओर जीएसटी ने छोटे-छोटे उघोग धंधा करने वाले व्यापारियों की कमर तोड़ी. इसके चलते गरीब और मजदूर बेरोजगार हो गए.

अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता काले कपड़े पहनकर नोटबंदी के खिलाफ विरोध जताकर काला दिवस मनाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस आठ नवंबर को कनॉट प्लेस में मानव श्रंखला बनाकर नोटबंदी के एक वर्ष पूरा होने पर काला दिवस मनाएगी, जिसमें बड़ी तादात में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Advertisement

कांग्रेस नेता माकन ने कहा, 'मैं खुद काला दिवस को लेकर होने वाली जिला स्तर की बैठकों में हिस्सा लूंगा.'  उन्होंने कहा कि सभी जिला अध्यक्ष, जिला व विधानसभा पर्यवेक्षक, जिला व विधानसभा स्तर पर आठ नवंबर को मानव श्रंखला कार्यक्रम की तैयारियां करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement