Advertisement

छठ पूजा के बाद लालू का ऐलान, 8 नवंबर को काला दिवस मनाकर RJD करेगी नोटबंदी का विरोध

आरजेडी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जिला अध्यक्षों और सभी प्रकोष्ठ के सभी स्तर के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि वह 8 नवंबर को आयोजित की जाने वाली बिहार के सभी जिलों में रैली की तैयारी में जी जान से लग जाएं और इसे ऐतिहासिक बनाएं.

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

चार दिवसीय छठ महापर्व की समाप्ति के बाद शुक्रवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 8 नवंबर को नोटबंदी के विरोध में पूरे राज्य में काला दिवस मनाएगी.

इस बाबत लालू ने शुक्रवार को आरजेडी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जिला अध्यक्षों और सभी प्रकोष्ठ के सभी स्तर के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि वह 8 नवंबर को आयोजित की जाने वाली बिहार के सभी जिलों में रैली की तैयारी में जी जान से लग जाएं और इसे ऐतिहासिक बनाएं.

Advertisement

गौरतलब है कि 18 विपक्षी राजनीतिक दलों ने 8 नवंबर को नोटबंदी के प्रथम वर्षगांठ पर काला दिवस मनाने का फैसला लिया है. इसी क्रम में लालू ने अपने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह गांव-गांव में घूमकर नोटबंदी और जीएसटी से अब तक हुए दुष्प्रभाव और नुकसान से लोगों को अवगत कराएं. लालू ने कहा कि नोटबंदी का आदेश देश के लिए काला कानून है जिसे लागू कर कर देश के लोगों को गुमराह किया गया.

लालू ने कहा कि गरीबों को बताया गया था कि नोटबंदी से उनका भला होगा और अमीरों का काला धन बाहर निकलेगा लेकिन वास्तव में गरीब, मजदूर और किसान को इस तुगलकी फरमान से यातनाएं झेलनी पड़ रही है जबकि अमीर और पूंजीपतियों ने नोटबंदी के जरिए अपने काले धन को सफेद कर लिया.

Advertisement

लालू ने कहा कि देश की जनता भाजपा से नोटबंदी लागू करने का बदला लेगी. आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा और एनडीए की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में उसकी हार सुनिश्चित है.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए लालू ने कहा कि उन्होंने देश को बहुत छलावा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement