Advertisement

माकन बोले- भ्रष्ट हैं 'आप' की सरकार के मंत्री, CM केजरीवाल से भी मांगा इस्तीफा

सीएम अरविंद केजरीवाल के मफलर से लेकर ईमानदारी की टोपी तक, माकन ने हर मुद्दे पर AAP को बेनकाब करने का दम भरा है.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने दावा किया कि दिल्ली के खाद्य एवं पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन भ्रष्टाचार में शामिल हैं. अपने दावे के सबूत के तौर पर उन्होंने एक ऑडियो क्लिप भी जारी की. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग भी कर डाली.

Advertisement

इमरान हुसैन के इस्तीफे की मांग
माकन ने इमरान के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि 'यूपीए के हमारे मंत्री से ऐसे ही आरोप पर इस्तीफा ले लिया गया था. एक ही अपराध के लिए दोहरे मापदंड नहीं होने चाहिए.'

ऑडियो क्लिप में क्या
माकन ने बताया कि ऑडियो क्लिप में एरिया जेई हम्माद और मंत्री इमरान के भाई की बातचीत है. वह कासिम नाम के शख्स से इमरान का नाम लेकर घूस मांग रहा है. यह सब इस ऑडियो में साफ सुना जा सकता है. माकन ने एक वीडियो स्टिंग का भी दावा किया है.

सीबीआई जांच की मांग
माकन ने कहा कि 'हम मंत्री के खिलाफ सीबीआई में शिकायत करेंगे. अपना स्टिंग भी सीबीआई को देकर मामले की जांच की मांग करेंगे. साथ ही यह स्टिंग मुख्यमंत्री केजरीवाल को भी भेजेंगे, ताकि वह अपने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करें.'

Advertisement

एक ट्वीट से सियासी ट्विस्ट
इससे पहले माकन ने एक ट्वीट करके सियासी गलियारे में ट्विस्ट ला दिया है. माकन ने ट्विटर पर लिखा कि वह आम आदमी पार्टी की पोल खोलने जा रहे हैं.

'भ्रष्ट सरकार की पोल-खोल'
माकन ने ट्विटर पर लिखा- 'उतरेगा ईमानदारी का मफलर. कौन लगाता है आम आदमी को बेईमानी की टोपी. आज शाम 4 बजे होगा पर्दाफाश. भ्रष्ट सरकार की पोल खोल. मफलर बाबा के चालीस चोर.'

लगातार हो रहा है AAP का विरोध
बता दें कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार पर लगातार विरोधी पार्टियां गंभीर आरोप लगाती रही है. AAP के कई विधायक भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों में जेल भी जा चुके हैं. हाल ही में एक महिला ने केजरीवाल सरकार पर सीएनजी लाइसेंस देने के नाम पर घोटाले का आरोप लगाया था और केजरीवाल पर एक कार्यक्रम के दौरान स्याही भी फेंकी थी, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था.

वहीं, दिल्ली में सफाई कर्मियों की हड़ताल के लिए भी केजरीवाल सरकार को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. हालांकि सरकार ने अपना बचाव करते हुए कहा कि सरकार एमसीडी को दिया जाने वाला सारा फंड जारी कर चुकी है.

AAP के एक साल को कांग्रेस ने बताया छलावा
दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने कार्यकाल का एक साल पूरा करने जा रही है. कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली की जनता के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए 14 फरवरी को छलावा दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है. इसके लिए माकन ने ट्वीट करके लोगों से 14 फरवरी को राजघाट में जुटने के लिए कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement