Advertisement

GST के खिलाफ कांग्रेस की रैली, कार्यकर्ताओं ने बताया 'गुंडा सर्विस टैक्स'

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीएसटी के विरोध में जमकर नारेबाजी की और जीएसटी को गुंडा सर्विस टैक्स के नाम से संबोधित किया.

कांग्रेस की रैली कांग्रेस की रैली
मणिदीप शर्मा/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 6:20 AM IST

वस्तु एवं सेवा कर (GST) के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर मंतर से लेकर संसद भवन तक का मार्च किया. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले बड़ी संख्या में दिल्ली के व्यापारी जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए और उन्होंने संसद की तरफ मार्च करना शुरू किया, मगर पुलिस बैरिकेडिंग ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया.

Advertisement

GST से बढ़ेगी महंगाई

इस मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन, दिल्ली प्रभारी पीसी चाको, जगदीश टाइटलर, सज्जन कुमार जैसे कई बड़े नेता मौजूद थे. हजारों की संख्या में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय माकन ने कहा कि केंद्र सरकार का जीएसटी अमीरों को और ज्यादा अमीर बनाता है, जबकि गरीबों को और ज्यादा गरीब बनाता है. साथ ही साथ माकन ने कहा कि जीएसटी के चलते आने वाले समय में महंगाई भी बढ़ेगी.

GST यानी गुंडा सर्विस टैक्स

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीएसटी के विरोध में जमकर नारेबाजी की और जीएसटी को गुंडा सर्विस टैक्स के नाम से संबोधित किया. दिल्ली में अपनी खाने की दुकान चलाने वाले मेहंदी माजिद ने कहा कि मोदी सरकार ने पहले नोटबंदी से व्यापारियों की कमर तोड़ी और अब यह जीएसटी कर तो और ज्यादा महंगाई बढ़ाने वाला है. इस मौके पर दिल्ली के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में तमाम ट्रेड एसोसिएशन के व्यापारी भी जुटे हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement