Advertisement

दिल्ली में फिर से सजेगा साप्ताहिक बाजार, केजरीवाल सरकार ने नाइट कर्फ्यू को किया खत्म

केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी अनलॉक-3 के दिशा-निर्देशों के तहत दिल्ली की अर्थव्यवस्था को खोलने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं.

दिल्ली में फिर से सजेगा साप्ताहिक बाजार (फोटो- PTI) दिल्ली में फिर से सजेगा साप्ताहिक बाजार (फोटो- PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:22 PM IST

  • सरकार ने नाइट कर्फ्यू को खत्म किया
  • साप्ताहिक बाजार लगाने की अनुमति

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थम गई है. अब हर रोज करीब एक हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना पर काबू पाने के बाद दिल्ली सरकार ने अब लोगों की राहत देने का फैसला लिया है. सरकार ने नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया है. इसके अलावा होटल, हॉस्पिटलिटी सेवाओं और स्ट्रीट हॉकर्स को काम करने की इजाजत दी गई है. सरकार ने अब साप्ताहिक बाजार भी लगाने की अनुमति दे दी है.

Advertisement

केजरीवाल सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी अनलॉक-3 के दिशा-निर्देशों के तहत दिल्ली की अर्थव्यवस्था को खोलने के लिए ये महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. अनलॉक-3 के दिशा-निर्देशों के तहत गुरुवार को लिए गए फैसले में दिल्ली सरकार ने रात के कर्फ्यू को समाप्त करने का फैसला लिया है, जो पहले रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहता था. दिल्ली के जो होटल अस्पतालों से जुड़े हुए नहीं हैं, ऐसे होटलों में सामान्य कामकाज शुरू करने की अनुमति देने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- गहलोत का तंज- सत्र तय होने से बढ़ गया रेट, किस्त नहीं ली है तो वापस आना चाहिए

सोमवार को पारित आदेश के तहत, दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह के लिए सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ट्रायल के आधार पर स्ट्रीट हॉकर्स को काम करने की अनुमति दी थी. आज निर्णय लिया गया कि सड़क पर चलने वाले फेरीवालों को भविष्य में बिना किसी समय सीमा के अंदर अपना काम करने की अनुमति दी जाएगी.

Advertisement

दिल्ली सरकार ने ट्रायल के आधार पर साप्ताहिक बाजारों को एक सप्ताह के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और सभी आवश्यक एहतियाती उपायों के साथ काम करने की अनुमति दी है.

ये भी पढ़ें- रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार पर जया जेटली को 4 साल की जेल, HC ने सस्पेंड कर दी सजा

दिल्ली में कोरोना के 1093 नए केस

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1093 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 29 लोगों की मौत हुई है. राजधानी में कोरोना के कुल 1,34,403 केस हो गए हैं और 3,936 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 89.07 हो गया है. यहां पर कोरोना के 10,743 एक्टिव केस हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement