Advertisement

दिल्ली: अब पार्षदों को भी चाहिए सुरक्षा

आम आदमी पार्टी के विधायकों के बाद अब दिल्ली के पार्षद भी सुरक्षा चाहते हैं. कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर से अपने कार्यालय में सीसीटीवी लगाने का अनुरोध किया था. अब अपनी सुरक्षा का डर पार्षदों को भी सताने लगा है.

सिविक सेंटर सिविक सेंटर
सबा नाज़/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

आम आदमी पार्टी के विधायकों के बाद अब दिल्ली के पार्षद भी सुरक्षा चाहते हैं. कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर से अपने कार्यालय में सीसीटीवी लगाने का अनुरोध किया था. अब अपनी सुरक्षा का डर पार्षदों को भी सताने लगा है.

उत्तरी नगर निगम ने सिविक सेंटर में निगरानी के लिए बंदोबस्त करने का आदेश दिया है. सिविक सेंटर, उत्तरी नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का मुख्यालय है. सूत्रों के मुताबिक उत्तरी नगर निगम ने आर्म्ड गार्ड की संख्या बढ़ाने को कहा है.

Advertisement

सिविक सेंटर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
फिलहाल सिविक सेंटर में करीब 400 आर्म्ड गॉर्ड तैनात हैं जिनपर सालभर में करीब 7 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किए जाते हैं. आतंकवादी हमला और होस्टेज बनाने जैसी स्थिति से निबटने का हवाला देकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है.

सेंटर में कई आला अफसरों का दफ्तर
सिविक सेंटर में उत्तरी नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर, कई नेताओं, कमिश्नर और उनके विभागों के सीनियर अधिकारी का कार्यालय है. सिविक सेंटर को पांच ब्लॉक में बांटा गया है. इसके अलावा इस बिल्डिंग में इनकम टैक्स विभाग भी है दरअसल यहां भारी संख्या में लोगों का आना जाना रहता है जिसकी वजह से सुरक्षा और सावधानी दोनों बहुत जरुरी हैं और इसी को आधार बनाकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement