Advertisement

दिल्ली में डेंगू के मामले हजार के करीब, मलेरिया ने भी पांव पसारे

एमसीडी ने राजधानी दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के ताज़ा मामलों की रिपोर्ट सोमवार को जारी कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के कुल मामले 1 हज़ार के करीब पहुंच गए हैं जो कि चिंताजनक है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

एमसीडी ने राजधानी दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के ताज़ा मामलों की रिपोर्ट सोमवार को जारी कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के कुल मामले 1 हज़ार के करीब पहुंच गए हैं जो कि चिंताजनक है.

सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के 288 नए मामले सामने आए हैं जो कि इस सीज़न में सबसे ज़्यादा है. इसके साथ ही दिल्ली में डेंगू के कुल मामले बढ़कर 945 तक पहुंच गए हैं. इनमें से 435 मामले दिल्ली के हैं तो वहीं 510 मामले अन्य राज्यों से आए मरीज़ों के हैं. हालांकि राहत की खबर ये हैं कि डेंगू से बीते हफ्ते किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते जारी रिपोर्ट के मुताबिक साउथ दिल्ली के एक शख्स की डेंगू से मौत हुई थी.

Advertisement

इसके अलावा मलेरिया के मामले भी बढ़कर 516 तक पहुंच गए हैं. सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में मलेरिया के कुल 244 मरीज़ हो गए हैं तो वहीं 272 मरीज़ अन्य राज्यों के हैं. चिकनगुनिया के मामले भी बढ़कर 339 तक पहुंच चुके हैं. हालांकि बीते कुछ हफ्तों से मामले सामने आने की रफ्तार बेहद कम रही है. सोमवार को एमसीडी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में चिकनगुनिया के 28 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले 339 तक पहुंच चुके हैं जिनमें से 208 मामले दिल्ली के तो वहीं 131 मामले दिल्ली के बाहर के हैं.

एक लाख से ज्यादा घरों में मिला लार्वा

एमसीडी के मुताबिक इस साल अब तक 1 लाख 27 हज़ार 334 घरों में एडीज़ मच्छरों के लार्वा की ब्रीडिंग मिली है तो वहीं अबतक 1,09,321 लीगल नोटिस जारी किए जा चुके हैं. इसके अलावा बार-बार ब्रीडिंग पाए जाने पर 16 हज़ार 654 प्रोसिक्यूशन जारी किये जा चुके हैं.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement