Advertisement

अचानक MCD मुख्यालय पहुंचे मेयर, कुर्सी पर सोता मिला कर्मचारी

पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह ने 3 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लापरवाही बरतते पाया. मेयर ने दफ्तर पहुंचने के बाद सबसे पहले ईडीएमसी मुख्यालय में ही बने हाउस टैक्स विभाग का दौरा किया और फिर दूसरी मंजिल पर बने निगम सचिव कार्यालय और नगर नियोजन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

औचक निरिक्षण पर पहुंचे पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह औचक निरिक्षण पर पहुंचे पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

पूर्वी दिल्ली के मेयर बिपिन बिहारी सिंह सोमवार को ईस्ट एमसीडी मुख्यालय में बने सचिव कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां कई कर्मचारी लापरवाही बरतते पाए गए जिसमें एक खलासी तो कुर्सी पर बैठा सोता मिला.

इस दौरान मेयर ने 3 कर्मचारियों को ड्यूटी पर लापरवाही बरतते पाया. मेयर ने दफ्तर पहुंचने के बाद सबसे पहले ईएमसीडी मुख्यालय में ही बने हाउस टैक्स विभाग का दौरा किया और फिर दूसरी मंजिल पर बने निगम सचिव कार्यालय और नगर नियोजन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

Advertisement

मेयर ने औचक निरीक्षण के दौरान देखा कि निगम सचिव कार्यालय में एक कर्मचारी फोन पर सोशल मीडिया साइट फेसबुक चला रहा है  जबकि नगर नियोजन विभाग में खलासी के पद पर कार्यरत कर्मचारी कुर्सी पर बैठकर सो रहा था.

इसके अलावा मेयर ने देखा कि निगम सचिव कार्यालय की एक महिला कर्मचारी अपनी सीट पर ना होकर गैलरी में फोन पर बात कर रही हैं. मेयर को अचानक से दौरा करते देख कर्मचारी हैरान रह गए, लेकिन तब तक उनकी आराम परस्ती मेयर की आंखों में खटक चुकी थी.

दफ्तर पहुंचने के बाद मेयर ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों का नाम पता किया और ईस्ट एमसीडी कमिश्नर को पत्र लिख औचक निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतते पाए गए कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है.

मेयर बिपिन बिहारी सिंह के मुताबिक निगम कर्मचारियों को सैलरी दे रहा है जबकि कर्मचारी मन लगाकर काम नही कर रहे हैं जिससे निगम की छवि पर असर पड़ता है. मेयर ने कहा कि वो आगे भी ईस्ट एमसीडी के अलग-अलग विभागों के औचक दौरे करते रहेंगे और काम मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Advertisement

एक हफ्ते में दूसरा औचक दौरा

मेयर बिपिन बिहारी का एक महीने में यह दूसरा औचक निरीक्षण रहा. इससे पहले बीते हफ्ते मेयर ने ईस्ट एमसीडी के स्वामी दयानंद अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और कई खामियां पकड़ी थी और अस्पताल के मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाई लिखने वाले डॉक्टरों को नोटिस भी दिए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement