Advertisement

बिजली कर्मचारियों का केजरीवाल को अल्टीमेटम, मांगे पूरी करें नहीं तो काटेंगे बिजली

हजारों की संख्या में हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर दिल्ली विद्युत बोर्ड के सैकडों रिटायर्ड और कार्यरत्त कर्मचारी ने पैदल मार्च निकाला. इनकी शिकायत दिल्ली सरकार से है. इनका आरोप है कि पिछले कई वर्षों से पेशंन और सरकारी सुविधाओं के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं. मांग है कि पेंशन गवर्मेंट डिपार्टमेंट से मिले, ना कि पेंशन ट्रस्ट से. जो 2010 में ही दिवालिया हो चुका है. इस वजह से कभी भी समय से पेंशन नहीं आती.

दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

दिल्ली विद्युत बोर्ड के हजारों रिटायर्ड और कार्यरत कर्मचारियों ने बुधवार को दिल्ली सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. फिरोजशाह कोटला स्टेडियम से पैदल मार्च निकालते हुए कर्मचारियों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. इस दौरान राजघाट का चौराहा जाम हो गया.

हजारों की संख्या में हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर दिल्ली विद्युत बोर्ड के सैकड़ों रिटायर्ड और कार्यरत्त कर्मचारी ने पैदल मार्च निकाला. इनकी शिकायत दिल्ली सरकार से है. इनका आरोप है कि पिछले कई वर्षों से पेशंन और सरकारी सुविधाओं के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं. मांग है कि पेंशन गवर्मेंट डिपार्टमेंट से मिले, ना कि पेंशन ट्रस्ट से. जो 2010 में ही दिवालिया हो चुका है. इस वजह से कभी भी समय से पेंशन नहीं आती.

Advertisement

पेंशन और मेडिकल सुविधा मिलने में परेशानी
विद्युत बोर्ड में करीब 22 हजार लोग रिटायर्ड हैं, जिन्हें पेशन और कैशलेस मेडिकल सुविधा समय पर नहीं मिल रही है. वहीं कार्यरत कर्मचारियों को भी सरकारी सुविधाओं के लिए एक-एक साल का इंतजार करना पड़ता है. अपनी मांगों को लेकर ये कई बार दिल्ली सरकार से मिल चुके हैं. लेकिन कोई समाधान न मिलने पर अब ये सड़क पर उतर आए हैं.

डीएसईडब्ल्यू के जनरल सेक्ट्री कुलदीप कुमार का कहना है कि दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री ने हमसे वादा किया था कि 23 मार्च तक हम आपकी मांगो को पूरा कर देंगे. लेकिन कुछ भी नहीं हुआ.

तो गुल कर देंगे दिल्ली की बिजली
केजरीवाल सरकार का पुतला लेकर चल रहे कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर सरकार तुरंत ध्यान नहीं देती तो वे आने वाले समय में न सिर्फ सड़को पर उतरेगें बल्कि दिल्ली की बिजली गुल कर सकते हैं. जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी. प्रदर्शन कर रहे कुलदीप कुमार ने कहा कि अब हम आर-पार की लड़ाई में हैं. हर बार हमें सिर्फ दिलासा देकर वापस भेज दिया जाता है, लेकिन आज हम सड़क पर उतरे हैं. इसके बाद दिल्ली में बिजली-पानी भी गुल करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement