Advertisement

केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश, ED, CBI के जरिए विपक्ष को खत्म करना चाहती है सरकार: AAP

शराब नीति मामले में ED ने अरविंद केजरीवाल को अबतक 9 समन भेजे हैं, वहीं CBI ने आने वाले दिनों में कई हाई प्रोफाइल गिरफ़्तारी करने की बात कही है. इस वजह से आम आदमी पार्टी लगातार आशंका जता रही है कि लोकसभा चुनाव की वजह से उनकी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी की साज़िश रची जा रही है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

शराब नीति मामले में ED ने अरविंद केजरीवाल को अबतक 9 समन भेजे हैं, वहीं CBI ने आने वाले दिनों में कई हाई प्रोफाइल गिरफ़्तारी करने की बात कही है. इस वजह से आम आदमी पार्टी लगातार आशंका जता रही है कि लोकसभा चुनाव की वजह से उनकी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी की साज़िश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार एजेंसी का इस्तेमाल कर विपक्ष को खत्म करना चाहती है. आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पुतिन रूस में दोबारा जीत गए हैं. हमारे यहां प्रधानमंत्री को 38% वोट मिलते हैं जबकि पुतिन को रूस में 87% वोट मिले हैं. पुतिन अब झंडा उठा कर कह रहे हैं कि यूक्रेन के ऊपर किए गए हमले को जनता ने स्वीकार किया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पुतिन ने सारा विपक्ष खत्म कर दिया. रूस में विपक्ष का मुख्य नेता जेल में बंद था और उसकी मृत्यु भी हो चुकी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: AAP ने जताई केजरीवाल के गिरफ्तार होने की आशंका, बीजेपी बोली- 9 समन, 18 बहाने

आप का आरोप-केजरीवाल को जेल में डालने की तैयारी
आगे सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज रूस की राह पर देश चल रहा है. विपक्ष के जो नेता आज की सत्ता के लिए खतरा बनते जा रहे हैं उन्हें पकड़ कर जेल में डाला जा रहा है. 60-65 करोड़ रुपए इलेक्टोरल बॉन्ड पाने वाली आम आदमी पार्टी का नंबर 2, 3, और नंबर 4 का नेता जेल में है. अब नंबर 1(अरविंद केजरीवाल) के नेता को जेल में डालने की तैयारी है. अगर पूरी लीडरशिप को जेल में डाल देंगे तों प्रधानमंत्री और भाजपा से कौन सवाल पूछेगा? सबको जेल में डालकर चुनाव कराओ, तो पुतिन की तरह भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी.

Advertisement

विपक्ष के सारे नेताओं को जेल में डालने का आरोप
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नॉर्थ कोरिया में भी चुनाव होते हैं और किम जोंग चुनाव लड़ाकर जीता हुआ घोषित करते हैं. अपनी जीत को सर्टिफाइ करने के लिए चुनाव का ढकोसला दुनिया के अंदर किया जाता है. आज भारत भी ढकोसले की राह पर चल रहा है, भाजपा के लिए चुनौती बने विपक्ष के सारे नेताओं को जेल में डाला जा रहा है. आज अरविंद केजरीवाल ही भाजपा सरकार से सवाल पूछते हैं और इससे भाजपा में असहजता आती है.

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पाकिस्तान में हाल में चुनाव हुए, लेकिन विपक्ष के सारे नेता जेल में थे. बांग्लादेश में भी ऐसा ही हुआ है. विपक्ष के नेताओं को जेल में डालकर चुनाव लड़ा जा रहा है और फिर जनता के मेंडेट होने का दावा किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement