Advertisement

AAP मंत्री के साथ मारपीट मामले में HC ने दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस

दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर हुई मारपीट के मामले के सामने आने के बाद दिल्ली सचिवालय में वहां के कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान मंत्री इमरान हुसैन के साथ भी कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की और मारपीट की कोशिश की.

इमरान हुसैन (फाइल फोटो) इमरान हुसैन (फाइल फोटो)
परमीता शर्मा/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:50 PM IST

दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन के साथ सचिवालय में मारपीट के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस किया है. यह नोटिस इमरान हुसैन की अर्जी पर जारी किया गया है. इमरान हुसैन ने  इस साल 19 से 25 फरवरी के बीच की अंशु प्रकाश के फोन की कॉल रिकॉर्डिंग और कॉल डिटेल्स कोर्ट में मंगवाने की अर्जी लगाई है.

Advertisement

दरअसल दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर हुई मारपीट के मामले के सामने आने के बाद दिल्ली सचिवालय में वहां के कर्मचारी और कुछ और लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे. आरोप है कि उसी दौरान मंत्री इमरान हुसैन के साथ भी कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की और मारपीट की कोशिश की जिसके बाद मंत्री इमरान हुसैन की तरफ से एक FIR दर्ज करवाई गई थी.

चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के कॉल डिटेल्स मंगवाने के पीछे इमरान हुसैन के वकील का कहना है कि हमें शक है कि उस दौरान अंशु प्रकाश की कुछ ऐसे लोगों के साथ बातचीत हुई जिन्होंने जानबूझकर इस तरह के धरने प्रदर्शन को सचिवालय के अंदर करने की कोशिश की. और मुमकिन है कि यह पूरी घटना की पृष्ठभूमि पहले से ही तैयार की जा चुकी हो.

Advertisement

मंत्री इमरान हुसैन की तरफ से लगाई गई अर्जी पर अब तीस हजारी कोर्ट में दिल्ली पुलिस को अपना जवाब दाखिल करना है. पुलिस के जवाब के बाद ही यह तय होगा कि किस मामले में तीस हजारी कोर्ट चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश की कॉल डिटेल्स को मंगवाने की इजाजत देगी या फिर दिल्ली सरकार के मंत्री इमरान हुसैन की याचिका को खारिज करेंगी. कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई अब 20 अगस्त को करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement