Advertisement

दिल्ली: 2 दिन ऑड-ईवन से छूट, करतारपुर जाने वाले सीनियर सिटीजन का खर्चा उठाएगी AAP सरकार

दिल्ली सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि 11-12 नवंबर को राजधानी में ऑड-ईवन नियम लागू नहीं होगा. सरकार ने यह फैसला गुरु नानक देव के जन्म के 550वें साल को लेकर किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
सुशांत मेहरा/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

  • AAP सरकार ने दिल्ली में 4 से लागू किया ऑड-ईवन
  • प्रदूषण के चलते केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 11 और 12 नवंबर को ऑड-ईवन से छूट मिलेगी. दिल्ली सरकार ने कहा कि 11-12 नवंबर को राजधानी में ऑड-ईवन नियम लागू नहीं होगा. केजरीवाल सरकार ने यह फैसला गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के मद्देनजर लिया है.

इसके अलावा आम आदमी पार्टी सरकार 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के तहत कतारपुर कॉरिडोर भेजने की बात कही है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मुताबिक 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के तहत सीनियर सिटीजन कतारपुर कॉरिडोर जा सकेंगे, जिसका खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.

Advertisement

आपको बता दें कि दिल्ली में 4 नवंबर से ऑड-ईवन नियम लागू किया गया है, जो 15 नवंबर रात आठ बजे तक लागू रहेगा. दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते ऑड ईवन लागू किया गया है. दिल्ली में ऑड-ईवन और प्रदूषण को लेकर राजनीति दलों के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है. केजरीवाल सरकार ने साल 2016 में पहली कार्यक्रम की शुरूआत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement