Advertisement

केजरीवाल में भगत सिंह की झलक...और फिर पंजाबी सिंगर ने ताना सुर!

हरभजन मान ने कहा कि दुनिया का ऐसा कोई पंजाबी नहीं होगा जो अरविंद केजरीवाल में भगत सिंह को न देखता हो और हर पंजाबी की यही इच्छा है कि केजरीवाल पंजाब को लीड करें.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

दिल्ली सरकार ने शहीद भगत सिंह के एक सौ दसवें जन्मदिन पर शहीद उत्सव मनाया. लेकिन तालकटोरा स्टेडियम में हुए इस भव्य समारोह में सियासत का तड़का भी खूब लगा. खचाखच भरे तालकटोरा स्टेडियम में पहले शहीदे आजम भगत सिंह पर एक नाटक का मंचन हुआ, जिसने दर्शकों में देशभक्ति का जोश भर दिया.

लेकिन नाटक खत्म होते ही जैसे ही सी सीएम केजरीवाल स्टेडियम के अंदर पहुंचे, तो बात कुछ सियासत की चाशनी में भी लिपट गई. मंच संचालन कर रहे शख्स ने केजरीवाल की शान में खूब कसीदे पढ़े. सरकारी आयोजन में सीएम की तारीफों के पुल बंधने तक तो ठीक था, लेकिन मंच संचालक ने तो पंजाब में सीएम केजरीवाल की लोकप्रियता का भी खूब बखान किया.

Advertisement

भगत सिंह के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन खत्म होते ही पंजाब में नशे की समस्या पर भी टिपण्णी दी गई कि किस तरह पंजाब का युवा नशे की गिरफ्त में हैं. अब बारी मशहूर पंजाबी सिंगर हरभजन मान की थी, जिन्हें खास तौर पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देने के लिए बुलाया गया था. हरभजन मान ने कहा कि दुनिया का ऐसा कोई पंजाबी नहीं होगा जो अरविंद केजरीवाल में भगत सिंह को न देखता हो और हर पंजाबी की यही इच्छा है कि केजरीवाल पंजाब को लीड करें.

शहीद उत्सव का आयोजन दिल्ली सरकार ने किया था, जिसमे केजरीवाल के अलावा उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और गोपाल राय भी पहुंचे. केजरीवाल और उनके मंत्रियों को बसंती पगड़ी भी पहनाई गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement