Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट को मिले चार और नए जज

राष्ट्रपति ने वरिष्ठ वकील ज्योति सिंह, प्रतीक जालान, अनूप जयराम बंबानी और संजीव नरूला को दिल्ली हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट को चार और नए जज मिल गए हैं. कानून मंत्रालय की तरफ से इसको लेकर नोटीफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक राष्ट्रपति ने दिल्ली हाईकोर्ट में चार वरिष्ठ वकीलों को बतौर जज नियुक्त किया है. नवनियुक्त जजों में ज्योति सिंह, प्रतीक जालान, अनूप जयराम बंबानी और संजीव नरूला शामिल हैं.

इन चारों को जल्द ही शपथ ग्रहण कराई जाएगी. इसके बाद ये सभी दिल्ली हाईकोर्ट में बतौर जज काम करना शुरू कर देंगे. वहीं, केंद्र सरकार ने एडवोकेट मनोज कुमार ओहरी के नाम को वापस भेज दिया है. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के जज के लिए मनोज कुमार ओहरी के नाम की भी सिफारिश की थी. हालांकि इसका कारण साफ नहीं हो पाया है कि केंद्र ने ओहरी का नाम वापस क्यों भेजा?

Advertisement

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को मनोज कुमार ओहरी के नाम पर दोबारा विचार करने के लिए कहा है. दिल्ली हाईकोर्ट में करीब 70 जजों की नियुक्ति होनी है. फिलहाल हाईकोर्ट में जजों की संख्या लगभग आधी है. ऐसे में चार और नए जजों की नियुक्ति से लंबित मामलों के जल्द निपटारे में मदद मिलेगी. दिल्ली हाईकोर्ट में इस वक्त तकरीबन 70 हज़ार मामले लंबित हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने के लिए हाल ही में एक नई इमारत भी तैयार की है, जिसमें तकरीबन 2 दर्जन नए जजों को बैठाया जा सकता है. कुछ वक्त पहले ही चार और जजों की नियुक्ति भी दिल्ली हाईकोर्ट में की गई थी. उम्मीद की जा रही है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के मजबूत होने और जजों की नई नियुक्ति से निश्चित रूप से दिल्ली हाईकोर्ट के कामकाज में और तेजी आएगी और मामलों का निपटारा पहले के मुकाबले तेजी से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement